माली:
माली की राजधानी बमाको के मोदीबो केटा स्टेडियम में मची भगदड़ में 36 लोगों के मारे जाने की खबर है। माली के आंतरिक सुरक्षा मंत्री सादियो गसामे ने बताया कि यह हादसा सोमवार को पवित्र मुस्लिम पर्व माओलाउद मनाने के लिए जुटे लोगों के स्टेडियम से निकलते वक्त हुई भगदड़ में हुआ। हादसे के बाद कई परिवार राजधानी के गैब्रियल टूअरे अस्पताल के बाहर मृतकों के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए इकट्ठा होते हुए देखे गए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
माली, स्टेडियम, भगदड़, 36 मरे