विज्ञापन
This Article is From Jul 05, 2012

कोच्चि से दूर समुद्र में डूबा मालदीव का जहाज

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
केरल के कन्नूर स्थित अझिकल बंदरगाह में तोड़े जाने के लिए ले जाया जा रहा मालदीव का एक जहाज कोच्चि से कुछ दूर समुद्र में डूब गया और तट के पास से इसके मलबे को हटाने के प्रयास जारी हैं।
कोच्चि: केरल के कन्नूर स्थित अझिकल बंदरगाह में तोड़े जाने के लिए ले जाया जा रहा मालदीव का एक जहाज कोच्चि से कुछ दूर समुद्र में डूब गया और तट के पास से इसके मलबे को हटाने के प्रयास जारी हैं।

नौसेना की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ‘एमवीसी एंजेल’ नाम का यह जहाज एक जुलाई को डूब गया।

‘एम वी मॉर्निंग स्टार’ नाम का मालदीव का एक अन्य जहाज इसे खींच कर ले जा रहा था। ये दोनों जहाज 26 जून को मालदीव की राजधानी माले से चले थे और गैरपेशेवर तरीके से खींचे जाने के कारण यह डूब गया। इसे अझिकल बंदरगाह स्थित ‘स्टील इंडस्ट्रीज लिमिटेड केरल (सिल्क)’ ब्रेकिंग यार्ड में लाया जा रहा था।

इस हादसे के बाद ‘एम वी मार्निंग स्टार’ को रोक लिया गया है। नौसेना के बयान में कहा गया है कि जहाज के मालिक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 280 के तहत लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Maldives Ship Sunk In The Sea, Kochi, कोच्चि, समुद्र में डूबा मालदीव का जहाज