माले:
दो दिन पहले इस्तीफा दे चुके मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने समय से पहले चुनाव कराने की मांग है। नशीद ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि बंदूक के दम पर उनसे इस्तीफा लिया गया। उन्होंने नए राष्ट्रपति वहीद हसन के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि वह संवैधानिक तौर पर उनकी नियुक्ति को चुनौती देंगे।
नशीद के इस्तीफे के बाद उप राष्ट्रपति वहीद हसन ने सत्ता की कमान संभाली है। इस बीच मालदीव की एक अदालत ने मोहम्मद नशीद के खिलाफ वारंट जारी किया है लेकिन पुलिस कमिश्नर का कहना है कि वारंट की वैधानिकता की जांच की जा रही है यानी पूर्व राष्ट्रपति पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।
नशीद के इस्तीफे के बाद उप राष्ट्रपति वहीद हसन ने सत्ता की कमान संभाली है। इस बीच मालदीव की एक अदालत ने मोहम्मद नशीद के खिलाफ वारंट जारी किया है लेकिन पुलिस कमिश्नर का कहना है कि वारंट की वैधानिकता की जांच की जा रही है यानी पूर्व राष्ट्रपति पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं