विज्ञापन
This Article is From Mar 24, 2014

लापता विमान: बिना माइंडर के उड़ान भर रहा था सह-पायलट

कुआलालंपुर:

मलेशिया के दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान के सह-पायलट ने कुछ दिनों पहले ही विमान उड़ाने से जुड़े परीक्षण को पूरा किया था और बिना निगरानी वाले सहपायलट (माइंडर) के पहली बार विमान में सवार हो गया था।

फारिक अब्दुल हामिद (27) सात साल पहले मलेशिया एयरलाइंस के साथ जुड़ा था और कॉकपिट में उसकी यह छठी उड़ान थी। एयरलाइंस के मुख्य कार्यकारी अहमद जौहरी यहया की ओर से यह जानकारी दी गई।

उन्होंने कहा कि फारिक की पांच उड़ानों के दौरान उसके साथ निगरानी रखने वाला एक सह-पायलट गया था, लेकिन इस उड़ान में ऐसा नहीं था।

मलेशिया एयरलाइंस के विमान बोइंग 777-200 ने बीते आठ मार्च को उड़ान भरी थी और इसके कुछ देर बाद यह लापता हो गया था। इसमें पांच भारतीय नागरिकों सहित 239 लोग सवार थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मलेशियाई विमान एमएच 370, लापता विमान एमएच 370, एमएच 370, Malaysia Airlines, MH370