विज्ञापन
This Article is From Aug 21, 2015

मलाला ने ब्रिटिश स्कूल एक्जाम में पाए सबसे ज्यादा नंबर

मलाला ने ब्रिटिश स्कूल एक्जाम में पाए सबसे ज्यादा नंबर
मलाला यूसुफजई की फाइल फोटो
लंदन: साल 2012 में तालिबान के हमले में बाल बाल बची और सबसे कम उम्र में नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाली पाकिस्तान की किशोरी मलाला यूसुफजई ने ब्रिटेन के राष्ट्रीय स्कूल परीक्षाओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त किए हैं।

मलाला के पिता जियाउददीन यूसुफजई ने ट्वीट किया कि उनकी बेटी मलाला का पढ़ाई में समर्पण सफल रहा और 18 साल की मलाला ने अपने ओ लेवल परीक्षाओं में छह सर्वाधिक संभव ए प्लस ग्रेड और चार दूसरा सर्वाधिक- ए ग्रेड प्राप्त किया।

यूसुफजई ने लिखा, ‘मेरी पत्नी तूर पेकई और मुझे छह ए प्लस और चार ए (ग्रेड) पाने वाली मलाला पर गर्व है’। तालिबान ने उत्तर पश्चिम पाकिस्तान में उनके शासन के बारे में डायरी लिखने वाली मलाला को गोली मार दी थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मलाला यूसुफजई, ब्रिटेन, ओ लेवल परीक्षा, तालिबान, पाकिस्तान, Malala Yusufzai, Britain, Taliban
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com