विज्ञापन
This Article is From Jan 21, 2016

चीन में आया 6.4 तीव्रता का भूकंप, जानमाल के नुकसान की खबर नहीं

चीन में आया 6.4 तीव्रता का भूकंप, जानमाल के नुकसान की खबर नहीं
मेन्युआन (चिंगहई): उत्तर-पश्चिमी चीन के चिंगहई प्रांत में बुधवार देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.4 मापी गई। फिलहाल इसमें किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। प्रदेश प्रमुख हुआंग जिछेंग ने कहा कि मेन्युआन के हुई स्वायत्त प्रदेश में बुधवार देर रात 1.13 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप से 54 घरों को नुकसान पहुंचा, जिनमें से 20 की दीवारों में दरारें पड़ गईं। भूकंप का केंद्र प्रदेश से 33 किलोमीटर दूर बताया गया। क्षेत्र में दूरसंचार व यातायात सेवाएं सामान्य बनी हुई हैं।

स्थानीय नागरिक मामलों के अधिकारियों ने कहा कि भूकंप-प्रभावित क्षेत्र में 700 से ज्यादा टेंट भेजे गए हैं। चश्मदीदों का कहना है कि भूकंप से सहमे लोग जान बचाने को घरों से भाग निकले और कड़ाके की ठंड के बावजूद कुछ लोगों ने रात अपनी कारों में बिताईं। क्षेत्र में रात्रि तापमान शून्य से 20 डिग्री सेल्सियस नीचे बना हुआ है।

कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना की प्रदेश समिति के प्रमुख डोंग जिनमिंग ने कहा कि प्रदेश के 90 फीसदी कच्चे घरों की मरम्मत कराई गई, जिससे आपदा से बचने में मदद मिली। चाइना अर्थक्वैक नेटवर्क्‍स सेंटर (सीईएनसी) के अनुसार, भूकंप के पहले झटके के चंद मिनटों बाद फिर से झटके महसूस किए गए।

मेन्युआन प्रदेश के स्थानीय नागरिक मा वुलान्ग ने फोन पर समाचार एजेंसी को बताया, "भूकंप एक से दो मिनट तक रहा। इस दौरान थरथराने की आवाज हुई। अब सभी बाहर हैं।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, भूकंप, चिंगहई, Earthquake, China
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com