लंदन:
एक अमेरिकी सिख छात्रा ने उसके चेहरे के अनावश्यक बालों को लेकर उड़ाए गए मजाक का इतने भद्र और गरिमापूर्ण तरीके से जवाब दिया कि मजाक उड़ाने वाले को माफी मांगने पर मजबूर होना पड़ा।
एक व्यक्ति ने किसी जगह पर पंक्ति में खड़ी बलप्रीत कौर का फोटो खींचकर उसे ‘रेडिट’ साइट पर अपलोड कर दिया।
डेली मेल में प्रकाशित खबर के अनुसार, न्यूरोसर्जरी की पढ़ाई कर रही बलप्रीत ने इस फोटो को देखा तो उसने गुस्सा और गाली गलौच करने के बजाय उसने अपने चेहरे पर बालों के होने का कारण लिखा।
ओहायो यूनिवर्सिटी की छात्रा बलप्रीत ने लिखा, ‘‘मैं परेशान नहीं हूं और न ही अपमानित महसूस कर रही हूं। हां, मैं एक सिख महिला हूं और लोग मेरे चेहरे पर बालों को देखकर भ्रमित हो जाते हैं।’’ उसने आगे लिखा है कि यदि फोटो खींचने वाला उससे आकर कहता तो वह हंसते हुए फोटो खिंचवाती।
बलप्रीत ने जिस प्रकार इसका करारा जवाब दिया उससे बाकी लोगों ने फोटो खींचने वाले को कमेंट कर कड़ी लताड़ लगाई। इसका असर यह हुआ कि फोटो अपलोड करने वाले ने बलप्रीत से अपने व्यवहार के लिए माफी मांगी।
एक व्यक्ति ने किसी जगह पर पंक्ति में खड़ी बलप्रीत कौर का फोटो खींचकर उसे ‘रेडिट’ साइट पर अपलोड कर दिया।
डेली मेल में प्रकाशित खबर के अनुसार, न्यूरोसर्जरी की पढ़ाई कर रही बलप्रीत ने इस फोटो को देखा तो उसने गुस्सा और गाली गलौच करने के बजाय उसने अपने चेहरे पर बालों के होने का कारण लिखा।
ओहायो यूनिवर्सिटी की छात्रा बलप्रीत ने लिखा, ‘‘मैं परेशान नहीं हूं और न ही अपमानित महसूस कर रही हूं। हां, मैं एक सिख महिला हूं और लोग मेरे चेहरे पर बालों को देखकर भ्रमित हो जाते हैं।’’ उसने आगे लिखा है कि यदि फोटो खींचने वाला उससे आकर कहता तो वह हंसते हुए फोटो खिंचवाती।
बलप्रीत ने जिस प्रकार इसका करारा जवाब दिया उससे बाकी लोगों ने फोटो खींचने वाले को कमेंट कर कड़ी लताड़ लगाई। इसका असर यह हुआ कि फोटो अपलोड करने वाले ने बलप्रीत से अपने व्यवहार के लिए माफी मांगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Sikh Girl In London, Girl With Beard, Sikh Girl With Beard, दाढ़ी वाली सिख लड़की, लंदन में दाढ़ी वाली सिख लड़की