विज्ञापन
This Article is From Jan 07, 2014

अमेरिका में मौसम खराब, 1800 उड़ानें रद्द

वाशिंगटन:

अमेरिका में लगातार बर्फबारी के बीच शिकागो ओहारे अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे और मिडवे अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से 1,800 उड़ानें सोमवार को रद्द कर दी गईं। यहां विमानों में ईंधन डालने वाले उपकरण ठंड से निष्क्रिय पड़ गए हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने शिकागो ट्रिब्यून में प्रसारित खबर के हवाले से जानकारी दी कि ईंधन डालने में समस्या पैदा होने की वजह से साउथवेस्ट एयरलाइंस ने मिडवे से सोमवार दोपहर बाद उड़ानें रद्द कर दीं। साथ ही युनाइटेड, अमेरिकन एंड जेटब्लू सहित अन्य बड़ी विमानन कंपनियों ने शिकागो हवाईअड्डे से जाने और यहां आने वाली कई उड़ानें रद्द कर दी हैं।

साउथवेस्ट के प्रवक्ता ब्रैड हॉकिंस ने कहा, अत्यधिक ठंड मौसम की वजह से विमानों के उड़ान भरने में कठिनाई बरकरार है।

युनाइटेड की प्रवक्ता मैरी रेयान ने कहा, कुछ उपकरण सामान्य ठंड के दिन में भी काम नहीं करते। हम विमान में ईंधन डाल पा रहे हैं, लेकिन ईंधन डालने की गति पहले से धीमी है।

सुबह 8 बजे ओहारे अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर तापमान शून्य से 26.7 डिग्री नीचे सेल्सियस पहुंच गया था, वहीं शिकागो में तापमान में गिरावट का नया रिकॉर्ड बना है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com