विज्ञापन
This Article is From Feb 27, 2011

लीबिया संकट : पश्चिमी देशों ने दूतावास कर्मियों को हटाया

बर्लिन: लीबिया में हिंसा और अस्थिरता के मद्देनजर कई पश्चिमी देशों ने वहां अपने दूतावासों के कर्मचारियों को हटाने के साथ राजनयिक कामकाज भी बंद कर दिया है। जर्मनी के दो सैन्य विमानों के जरिए कई जर्मन नागरिकों और यूरोपीय संघ के कई देशों के 130 से अधिक कर्मचारी लीबिया से रवाना हुए। खबर है कि इन विमानों में सुरक्षा कारणों से सैनिक भी सवार थे। दक्षिणी लीबिया के एक ठिकाने से विमानों ने उड़ान भरी। जर्मनी के विदेश मंत्री गुइडो वेस्टरवेल ने संवाददाताओं से कहा, हम इस बात से खुश हैं कि अपने लोगों को हटाने का काम सफल रहा। वेस्टरवेल ने कहा कि लीबिया में अभी भी लगभग 100 जर्मन नागरिक फंसे हुए हैं। उन्होंने कहा कि जर्मन विदेश मंत्रालय के अधिकारी उनका पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं। ब्रिटेन के रक्षा मंत्री लियाम फॉक्स ने कहा कि वायु सेना के सी130 हकरुलेस विमान ने पूर्वी लीबिया के बेंगाजी शहर से 150 विदेशी नागरिकों को लाया है। इनमें कई ब्रिटिश नागरिक भी हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com