विज्ञापन
This Article is From Aug 24, 2011

गद्दाफी का पता नहीं, परिसर में घुसे विद्रोही

त्रिपोली: लीबिया में विद्रोहियों ने गद्दाफी के कैम्पस बाब-अल-अज़ीज़िया पर कब्जा कर वहां अपना झंडा फहरा दिया है। विद्रोहियों ने कर्नल गद्दाफी की मूर्ति तोड़ दी है। विद्रोहियों ने एक और जानेमाने प्रतीक को तोड़ दिया जिसमें एक अमेरिकी जहाज को सुनहरे रंग की मुठ्ठी में पकड़े हुए दिखाया गया है अस्सी के दशक में कर्नल गद्दाफी के परिसर में अमेरिकी हवाई हमले की याद में इसे बनाया गया था कर्नल गद्दाफी इसी जगह से अपने लोगों को संदेश देते थे। इस पूरी कार्रवाई के दौरान गद्दाफी और उनका परिवार नहीं मिला अभी तक किसी को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि वो अपने पूरे परिवार के साथ कहां हैं? गद्दाफी के कैम्पस में कब्जे के बाद विद्रोहियों ने गोली चलाकर अपनी जीत का ऐलान किया है।लीबिया में विद्रोही गद्दाफी की वफादार सेना पर अपनी जीत का जश्न मना रहे हैं। राजधानी त्रिपोली के सेंट्रल ग्रीन स्क्वेयर पर बड़ी संख्या में विद्रोही जमा हुए और हवा में गोलियां दागकर अपनी खुशी का इज़हार किया। विद्रोही सैनिक और उनके समर्थक नारे लगा रहे थे। उन्होंने अमेरिका और पश्चिम देशों के समर्थन में भी नारे लगाए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लीबिया, विद्रोही, कब्जा, गद्दाफी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com