विज्ञापन
This Article is From Apr 07, 2011

लीबिया संकट के समाधान के लिए प्रयास तेज

बेनगाजी: लीबिया में मुअम्मर गद्दाफी के समर्थक सुरक्षा बलों और विद्रोहियों के मध्य जारी संघर्ष के बीच पश्चिमी देशों की ओर से इस संकट के समाधान के लिए राजनयिक प्रयास तेज हो गया है। अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस विद्रोहियों के साथ सीधे संपर्क में हैं, तो दूसरी ओर गद्दाफी प्रशासन के साथ अप्रत्यक्ष रूप से बातचीत की जा रही है। इन देशों का प्रयास यह है कि गद्दाफी प्रशासन और विद्रोहियों के बीच बातचीत शुरू कराई जाए। इन देशों के प्रतिनिधि विद्रोहियों के कब्जे वाले बेनगाजी शहर में मौजूद हैं और विपक्ष के नेताओं के साथ बातचीत कर रहे हैं। तुर्की गद्दाफी प्रशासन के साथ संपर्क बनाए हुए है। राजनयिक प्रयासों के बावजूद दोनों पक्ष फिलहाल बातचीत पर सहमत नहीं हो सके हैं। दोनों अपनी शर्तों के साथ वार्ता करने की जिद पर अड़े हैं। विपक्ष के प्रवक्ता शम्सुद्दीन अब्दुल मौला ने बताया कि विद्रोही गद्दाफी और उनके बेटों के साथ बातचीत नहीं कर सकते। लीबिया के उप विदेश मंत्री खालिद कईम ने कहा कि गद्दाफी प्रशासनिक सुधारों के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि विद्रोही जब तक हथियार नहीं डाल देते, तब तक उनके साथ बातचीत नहीं हो सकती।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लीबिया संकट, गद्दाफी, जनक्रांति