त्रिपोली:
मुअम्मर गद्दाफी के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे लीबियाई विद्रोही राजधानी त्रिपोली तक पहुंच गए हैं और वहां सत्ता समर्थकों और विद्रोहियों के बीच भीषण लड़ाई हो रही है, लेकिन गद्दाफी अभी भी हार मानने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने रविवार को अपने समर्थकों से आह्वान किया कि वे लाखों की संख्या में रैलियों का आयोजन कर महीनों से चली आ रहे इस विद्रोह को खत्म करें। दूसरी तरफ, विद्रोहियों और सत्ता समर्थकों के बीच हो रही लड़ाई और बमबारी से त्रिपोली हिल उठी है। एक पत्रकार के अनुसार स्थानीय समयानुसार सुबह चार बजे इन धमाकों की आवाज सुनी गई। आकाश में नाटो बलों के लड़ाकू विमान देखे गए। हालांकि, किन ठिकानों पर हमला किया गया इसकी तुरंत पहचान नहीं हो सकी लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों ने विद्रोहियों और गद्दाफी समर्थकों के बीच हो रही लड़ाई के कई ठिकानों के बारे में बताया। इसके अलावा शहर में कई जगह गोलीबारी की आवाज भी सुनी गई। इस विद्रोह को स्वांग करार देते हुए गद्दाफी ने अपने समर्थकों से आह्वान किया, हमें इस स्वांग को खत्म करना होगा। विध्वंस का शिकार हो चुके शहरों को मुक्त कराने के लिए आपको लाखों की संख्या में मार्च निकालना होगा।