ब्रेगा:
लीबियाई शासक मुअम्मर गद्दाफी के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे देश के विद्रोही तेल केंद्र ब्रेगा के नजदीक पहुंच गए हैं और उन्हें विश्वास है कि जल्द ही इस शहर पर वे फिर से अपना कब्जा जमा लेंगे। अपने गढ़ बेनगाजी से करीब 240 किलोमीटर दूर स्थित इस बंदरगाह पर कब्जा करने के लिए विद्रोही पिछले तीन हफ्ते से प्रयासरत हैं और गठबंधन सेना के हेलीकॉप्टर इस काम में उनकी सहायता कर रहे हैं। एक पत्रकार ने बताया कि शहर के आवासीय इलाकों से दूर बुधवार को विद्रोही शहर के पूर्वी किनारे पर ठहरे हुए थे। दूसरी तरफ, विद्रोहियों ने कहा है कि एक दिन की लड़ाई के बाद उन्होंने आवासीय क्षेत्र संख्या-3 पर कब्जा कर लिया है। विद्रोहियों के एक शीर्ष कमांडर ने कहा कि प्रतिदिन, हमें सफलता मिल रही है। हम शहर के प्रवेश मार्ग पर हैं। हमारे कुछ लड़ाके आवासीय इलाकों में घुस चुके हैं। हम आज शहर में घुस सकते हैं, लेकिन इसमें बहुत ज्यादा लोग हताहत होंगे। हम लोगों की जान बचाना चाहते हैं इसलिए धीरे-धीरे आगे बढ़ना जरूरी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
लीबिया, विद्रोह, गद्दाफी