विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2011

नाटो ने लीबिया में की ड्रोन हमले की शुरुआत

त्रिपोली: लीबिया में राष्ट्रपति मुअम्मर गद्दाफी की सेना पर अपने हवाई हमले तेज करते हुए नाटो ने शनिवार को पहला ड्रोन हमला किया और मिसुराता में लीबियाई सरकार का एक मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर नष्ट कर दिया। बीबीसी के अनुसार नाटो का यह हवाई हमला विद्रोहियों के लिए बड़ा प्रोत्साहन के रूप में सामने आया है, क्योंकि वे गद्दाफी के वफादार सैनिकों द्वारा लगातार निशाना बनाए जा रहे थे और उन्हें भारी गोलीबारी के कारण उन्हें पीछे हटने लिए मजबूर होना पड़ रहा था। पश्चिमी देशों ने 68 वर्षीय गद्दाफी के 41 वर्ष के शासन को समाप्त करने का प्रण लिया है। गद्दाफी के वफादार सैनिकों ने मिसुराता शहर से पीछे हटने का फैसला किया है, ताकि स्थानीय जनजातियों को गहराते गृहयुद्ध का हल खोजने का मौका मिल सके। लीबिया के उप विदेश मंत्री खालिद कैम ने संवाददाताओं से कहा, मिसुराता के हालात से वहां के कबीले तथा स्थानीय लोग ही निपटेंगे, लीबिया की सेना नहीं। उन्होंने कहा, हम हालात से बल प्रयोग या बातचीत के जरिये निपटने का जिम्मा मिसुराता के आसपास मौजूद कबीलों और स्थानीय लोगों पर छोड़ देंगे। कैम ने कहा कि राजधानी त्रिपोली से करीब 200 किमी पूर्व में स्थित मिसुराता में बगावत खत्म कराने के लिए सेना को अल्टीमेटम दे दिया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लीबिया, नाटो, ड्रोन हमला