विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2011

लीबिया में नौका हादसा, करीब 100 शरणार्थियों की मौत

रोम: लीबिया के अशांत इलाके से इटली के लाम्पेदुसा द्वीप पहुंची एक नौका में सवार 100 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि तटीय सुरक्षा अधिकारियों ने मरने वाले लोगों की संख्या की पुष्टि नहीं की है। जीवित बची एक महिला ने इटली की एएनएसए समाचार एजेंसी को बताया कि नौका पर 300 लोग सवार थे, जिसमें से लगभग 100 लोग मारे गए। मरने वालों में अधिकतर महिलाएं थीं। नाव पर सवार अन्य लोगों ने मजबूरन उनके शव समुद्र में फेंक दिए। महिला का दावा और इटली के तटीय सुरक्षा अधिकारियों द्वारा दी जा रही जानकारी में विरोधाभास है। अधिकारियों ने कहा था कि उन्होंने गुरुवार को लमपेडुसा के 167 किलोमीटर दक्षिण में भूख प्यास से बेहाल 300 से अधिक शरणार्थियों की जान बचाई है। लेकिन लमपेडुसा बंदरगाह के कमांडर अंटोनियो मोराना ने कहा कि शरणार्थियों को बचाने के लिए तेज रफ्तार नौकाओं को वहां भेजा गया जहां उन्होंने देखा कि लोग मर चुके थे और कपड़े समुद्र में तैर रहे थे। मोराना ने कहा कि बचाव कर्मी यह पता नहीं लगा पाए कि पानी में कितने शव तैर रहे थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लीबिया, नौका हादसा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com