विज्ञापन
This Article is From Feb 21, 2011

लीबिया में सत्ता विरोधी प्रदर्शनों में 200 मरे

त्रिपोली: लीबिया में सत्ता विरोधी आंदोलन अब ऐसी आंधी में बदल चुका हैं, जहां प्रदर्शनकारी किसी भी कीमत पर पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। विरोध प्रदर्शनों में अब तक दो सौ से ज्यादा लोगों के मारे जाने की ख़बर है। राजधानी त्रिपोली में हज़ारों की संख्या में प्रदशर्नकारियों ने सरकार विरोधी नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों ने कई पुलिस स्टेशन को आग के हवाले कर दिया। लीबिया के बेनगाज़ी शहर में भी जनता ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। यहां प्रदर्शनकारियों पर सेना ने फायरिंग की। यह भी खबर है कि सेना ने मारे गए प्रदर्शनकारियों के जनाज़े के साथ जा रहे लोगों पर फायरिंग की। लीबिया में सरकार ने विद्रोह से निपटने के लिए इंटरनेट पर पाबंदी लगा दी है और मीडिया के काम करने पर भी पाबंदियां लग गई हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लीबिया, मिस्त्र, हुस्नी मुबारक, मुअम्मर गद्दाफी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com