विज्ञापन
This Article is From Mar 12, 2022

Ukraine-Russia War: ताजा सैटेलाइट इमेजरी में खुलासा, शहरों के रिहायशी इलाकों में भीषण गोलाबारी कर रहा रूस

रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस युद्ध के तीसरे सप्ताह में प्रवेश करने के बाद रूस ने यूक्रेन के कई रिहायशी शहरों पर हमला करके उन्हे तबाह कर दिया है.

Ukraine-Russia War: ताजा सैटेलाइट इमेजरी में खुलासा, शहरों के रिहायशी इलाकों में भीषण गोलाबारी कर रहा रूस
यूक्रेन के रिहायशी इलाकों में फायरिंग और गोलाबारी. 
कीव:

रूस और यूक्रेन (Russia Ukraine) के बीच जारी युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस युद्ध के तीसरे सप्ताह में प्रवेश करने के बाद रूस ने यूक्रेन के कई रिहायशी शहरों पर हमला करके उन्हे तबाह कर दिया है.  इस दौरान रूसी लशकर के यूक्रेन की राजधानी कीव (Kyiv)  के नजदीक पहुंचने की सैटेलाइट तस्वीरें आनी शुरु हो गई है.  गौरतलब है, एक निजी अमेरिकी कंपनी मैक्सार टेक्नोलॉजीज द्वारा साझा की गई लेटेस्ट सैटेलाइट तस्वीरों के अनुसार रूस की सैन्य इकाइयों कीव के करीब तैनात हो रही है.  इन तस्वीरों के अनुसार रूस ने यूक्रेन के रिहायशी इलाकों में भी फायरिंग तेज कर दी है. 

inmvtemoसैटेलाइट तस्वीरों में दक्षिण-पूर्व दिशा में फायरिंग होती नजर आ रही है

सैटेलाइट तस्वीरों (Satellite Images) में रूसी तोपों की बटालियन को दक्षिण-पूर्व दिशा में सक्रिय रूप से फायरिंग करते हुए देखा जा रहा है. हालांकि इस, फाईरिंग में कितने लोगों की जाने गई है  ये बता पाना अभी मुशकिल है. सैटेलाइट तस्वीरों में वहां के शहर मोशुन में भी भारी गोलाबारी में कई इमारतों और घर ध्वसत होते नजर आ रही.  वही, कीव के उत्तर-पश्चिम  के लगभग सात किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में तोपखाने की तैनाती होती दिख रही है.  

'धमाके नहीं छीन सकते फूलों की खुशबू', युद्धग्रस्त यूक्रेन में बमों की बौछार के बीच भी लड़की बेच रही है फूल

gvhb34ug
 सैटेलाइट तस्वीरों में मोशचुन शहर में नष्ट हुए घरों में आग लगती नजर आ रही है. 

पांच अन्य तोपों से धुआं आता दिख रहा है जिसका मतलब है कि हाल ही में उनमें आग लगी होगी.  एक अन्य तस्वीर में कारों की लंबी कतार में कीव छोड़ने की कोशिश करते लोग दिख रहे हैं.

gvhb34ug

तस्वीरों में मोशचुन शहर में नष्ट हुए घरों में आग लगती नजर आ रही है.  

तीसरे सप्ताह में प्रवेश करने के बाद राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि  "यह कहना असंभव है कि यूक्रेनी की भूमि को मुक्त करने के लिए हमारे पास अभी कितने दिन हैं. लेकिन हम कह सकते हैं कि हम ऐसा करेंग." "हम पहले से ही अपने लक्ष्य, अपनी जीत की ओर बढ़ रहे है."

रूसी सैनिकों ने Ukraine City के मेयर का किया अपहरण, राष्ट्रपति जेलेंस्की ने जताई नाराजगी

1jbuouk कीव छोड़ने की कोशिश में लगी सड़क पर वाहनों की कतारे  

अमेरिका और उसके सहयोगियों ने शुक्रवार को क्रेमलिन पर अपनी सेना पर लगाम लगाने के लिए दबाव दिया है , वही, यूएन का कहना है कि यूक्रेन में ढाई लाख से अधिक लोग "मूर्खतापूर्ण युद्ध" से भाग गए हैं . 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com