विज्ञापन
This Article is From Oct 18, 2019

इराक में कुर्दिश पत्रकार, पत्नी और बेटे की गोली मारकर हत्या

पूर्वोत्तर इराक के सुलाईमनियाह शहर में अज्ञात बंदूकधारियों ने एक टेलीविजन पत्रकार, उसकी पत्नी व बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी. 

इराक में कुर्दिश पत्रकार, पत्नी और बेटे की गोली मारकर हत्या
प्रतीकात्मक तस्वीर.
बगदाद:

पूर्वोत्तर इराक के सुलाईमनियाह शहर में अज्ञात बंदूकधारियों ने एक टेलीविजन पत्रकार, उसकी पत्नी व बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी. चैनल के अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, एनआरटी चैनल के प्रमुख श्वेन अदल ने बताया, "घटना बुधवार शाम को हुई जब बंदूकधारी ने अमानज बेबन, उसकी पत्नी लाना मोहम्मदी और बेटे हानो पर गोली चला दी."

अदल ने सिन्हुआ से कहा, "पीड़ित का कोई भी दुश्मन नहीं था..हम सुलाईमनियाह में सुरक्षाबलों द्वारा मामले की जांच शुरू करने का इंतजार कर रहे हैं." बेबन एनआरटी पर लोकप्रिय कार्यक्रम 'विदऑउट बॉर्डर्स' पेश करते थे। उनकी पत्नी मोहम्मदी पहले एक स्थानीय चैनल करदासात में कई वर्षो तक ऐंकर रही थीं. एनआरटी इराक के अर्धस्वायत्त क्षेत्र कुर्दिस्तान का स्वतंत्र चैनल है इसका प्रसारण अरबी व कुर्द दोनों भाषाओं में होता है. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com