दार ए सलाम:
विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने बृहस्पतिवार को कहा कि मुंबई हमलों के बारे में लश्कर के संदिग्ध आतंकवादी डेविड हेडली की आईएसआई के साथ संबंधों को लेकर दी गई गवाही ने कई ऐसे सवाल छोड़े हैं जिनका जवाब पाकिस्तान को दुनिया को देना होगा। पाकिस्तानी मूल के कनाडाई संदिग्ध आतंकवादी तहव्वुर राणा के मामले की शिकागो में सुनवाई और लश्कर के संदिग्ध आतंकवादी हेडली की इस मामले में गवाही से कई ऐसी बातों का सनसनीखेज खुलासा हुआ है जिनसे पता चला है कि किस प्रकार शक्तिशाली खुफिया एजेंसी आईएसआई ने भारत की वाणिज्यिक राजधानी पर 26:11 हमलों को अंजाम देने में सीधे तौर पर भूमिका अदा की। कृष्णा ने कहा, मैं समझता हूं कि आईएसआई और पाकिस्तान सरकार को भी बहुत सवालों का जवाब देना होगा। न केवल भारत को बल्कि अंतरराष्ट्रीय बिरादरी को। शिकागो से इस मामले में हो रहे ताजा खुलासों को लेकर भारत यह महसूस कर रहा है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को लेकर उसकी बुरी आशंकाएं सही साबित हो रही हैं। भारत आशंका जाहिर करता रहा है कि आईएसआई पाकिस्तान में सक्रिय आतंकवादी संगठनों के साथ बेहद घनिष्ठता से काम कर रही है और भारत के खिलाफ नफरत अभियान में उसका हाथ है। भारत सरकार के सूत्रों ने कहा, पाकिस्तान को बहुत सी बातों का जवाब देना होगा और इन सवालों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।