किम करदाशियां अमेरिका की रिएलिटी टीवी स्टार हैं.
पेरिस:
अमेरिकी रिएलिटी टीवी स्टार किम करदाशियां वेस्ट को पेरिस में उनके होटल के कमरे में नकाबधारी कुछ लोगों ने बंदूक की नोक पर बंधक बना लिया. इन लोगों ने पुलिस जैसी वर्दी पहन रखी थी. एक वेबसाइट के मुताबिक करदाशियां पेरिस में फैशन वीक में शामिल होने आई थीं. इस घटना में उन्हें कोई शारीरिक हानि नहीं पहुंची हैं.
करदाशियां के एक प्रतिनिधि ने बताया कि‘किम को रविवार शाम को पेरिस के एक होटल में उनके कमरे में बंदूक के बल पर बंधक बना लिया गया था. नकाबधारी दो हथियारबंद लोगों ने पुलिस जैसी वर्दी पहन रखी थी. वे बेहद घबराई हुई हैं हालांकि उन्हें कोई शारीरिक नुकसान नहीं पहुंचा है.’ यह अभी तक साफ नहीं है कि रविवार को हुई घटना के दौरान किम के साथ लूटपाट की गई थी या नहीं. साथ ही यह भी पता नहीं चल सका है कि घटना के वक्त उनके दोनों बच्चे कहां थे।
हालांकि घटना की जानकारी लगने पर उनके पति कान्ये वेस्ट ने ब्रिटेन में हो रही अपनी प्रस्तुति अधूरी ही छोड़ दी. उन्होंने प्रशंसकों से कहा ‘मुझे माफ कीजिए. पारिवारिक आपात स्थिति के कारण मुझे इस शो को रोकना पड़ रहा है.’
करदाशियां के एक प्रतिनिधि ने बताया कि‘किम को रविवार शाम को पेरिस के एक होटल में उनके कमरे में बंदूक के बल पर बंधक बना लिया गया था. नकाबधारी दो हथियारबंद लोगों ने पुलिस जैसी वर्दी पहन रखी थी. वे बेहद घबराई हुई हैं हालांकि उन्हें कोई शारीरिक नुकसान नहीं पहुंचा है.’ यह अभी तक साफ नहीं है कि रविवार को हुई घटना के दौरान किम के साथ लूटपाट की गई थी या नहीं. साथ ही यह भी पता नहीं चल सका है कि घटना के वक्त उनके दोनों बच्चे कहां थे।
हालांकि घटना की जानकारी लगने पर उनके पति कान्ये वेस्ट ने ब्रिटेन में हो रही अपनी प्रस्तुति अधूरी ही छोड़ दी. उन्होंने प्रशंसकों से कहा ‘मुझे माफ कीजिए. पारिवारिक आपात स्थिति के कारण मुझे इस शो को रोकना पड़ रहा है.’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
किम करदाशियां, किम कर्दशियां, पेरिस का होटल, अमेरिकी टीवी स्टार, Kim Kardashian, Kanye West, Paris Hotel, American TV Shows