विज्ञापन
This Article is From Mar 06, 2019

किम जोंग ने पिता और दादा की लाशों को आज भी रखा है संभाल कर, हर साल खर्च करता है 1.41 करोड़

लेनिन लैब के वैज्ञानिकों की टीम ने ही इनके शरीर को संरक्षित किया हुआ है. यही वैज्ञानिक एम्बामिंग (Embalming) के जरिए इनकी लाशों को फ्लेक्सिबल और त्वचा को जवां बनाए रखते हैं.

किम जोंग ने पिता और दादा की लाशों को आज भी रखा है संभाल कर, हर साल खर्च करता है 1.41 करोड़
उत्तर कोरिया:

उत्तर कोरिया का तानाशाह किम जोंग (Kim Jong) के पिता किम जोंग-इल (Kim Jong-il) और दादा किम इल-सुंग (Kim Il-sung) की लाशों को आज भी संभाल के रखा हुआ है. किम जोंग ने उत्तर कोरिया में खास इनके लिए कुमसुसन मेमोरियल पैलेस (Kumsusan Memorial Palace) बनवाया है. इस पैलेस की देखभाल में सैकड़ों सैनिक तैनात रहते हैं. सबसे खास, किम जोंग के पिता और दादा की लाशों को संभालने का काम करती है लेनिन लैब (Lenin Lab).

लेनिन लैब के वैज्ञानिकों की टीम ने ही इनके शरीर को संरक्षित किया हुआ है. यही वैज्ञानिक एम्बामिंग (Embalming) के जरिए इनकी लाशों को फ्लेक्सिबल और त्वचा को जवां बनाए रखते हैं.

बलात्कार कर भाग रहा था रेपिस्ट, महिला ने ऐसे लिया बदला कि मौके पर ही दे दी सज़ा-ए-मौत

लेनिन लैब टीम में शामिल एक प्रोफेसर ऐलेक्स यॉचक (Alexei Yurchak) का कहना है कि मॉक्सो में बनी लेनिन लैब में ही एम्बामिंग की जाती है, लेकिन किम जोंग के परिवार के सदस्यों की एम्बामिंग प्योंगयांग में बनी लैब में किया जाता है. इन लाशों की एम्बामिंग में कई महीनों का समय लग जाता है. वहीं, डेढ़ से दो साल के अंतराल में मॉस्को के वैज्ञानिक इन बॉडिज़ की एम्बामिंग करते हैं. 

साल 2016 में मॉस्को में रिलीज़ की गई एक रिपोर्ट के मुताबिक किम जोंग के पिता और दादा के शवों की एम्बामिंग में पहली बार करीब 2 लाख डॉलर यानी 1 करोड़ 41 लाख का खर्च आया था. 

अचानक जेब में ही फट गया मोबाइल, CCTV में कैद हुआ पूरा हादसा, देखें VIDEO

बता दें, लेनिन लैब के वैज्ञानिकों ने ही सोवियत संघ के व्लादिमीर लेनिन के शरीर की साल 1924 में एम्बामिंग की थी. वहीं, प्योंगयांग के बने कुमसुसन पैलेस के पास जाने वाले यात्रियों को इन शवों के सामने तीन बार झुकना पड़ता है.

दिल्ली एयरपोर्ट से कार के चारों टायर उड़ा ले गया चोर, CCTV गार्ड ने की 'पुलवामा हमले' से तुलना

कुमसुसन मेमोरियल पैलेस (Kumsusan Memorial Palace)  की बाहर से तस्वीर...

 

कुमसुसन मेमोरियल पैलेस (Kumsusan Memorial Palace)  की अंदर की तस्वीर...

 

वीडियो - किम जोंग-उन की दस बातें

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com