विज्ञापन

परमाणु पनडुब्बी, समंदर में घातक 'गुप्त हथियार', स्पेस में मिसाइल... एक दिन में किम जोंग ने ताकत दिखा दी

किम जोंग उन ने साउथ कोरिया की आलोचना की जो अमेरिका के साथ मिलकर अपनी खुद की न्यूक्लियर इनर्जी से चलने वाली पनडुब्बी बनाने की कोशिश कर रहा है. किम जोंग ने इसे "खतरा... जिसका मुकाबला किया जाना चाहिए" कहा.

परमाणु पनडुब्बी, समंदर में घातक 'गुप्त हथियार', स्पेस में मिसाइल... एक दिन में किम जोंग ने ताकत दिखा दी
एक दिन में नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग ने ताकत दिखा दी
  • नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने परमाणु ऊर्जा से चलने वाली पनडुब्बी बनाने वाले प्लांट का दौरा किया
  • नॉर्थ कोरिया नए प्रकार के गुप्त पानी के अंदर चलने वाले हथियारों पर रिसर्च कर रहा है और किम ने उसका अपडेट लिया
  • किम ने पूर्वी सागर में लंबी दूरी की एंटी-एयर मिसाइलों के सफल परीक्षण का निरीक्षण किया जिनकी ऊंचाई 200 किमी थी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

नॉर्थ कोरिया के तानाशाह शासक किम जोंग उन को हथियारों और न्यूक्लियर इनर्जी के किसी भी तरह के इस्तेमाल का शौक है और यह बात पूरी दुनिया जानती है. अब उन्होंने इन दोनों शौक को एक बार फिर आपस में मिला दिया है और ऐसी पनडुब्बी बना रहे हैं जो न्यूक्लियर इनर्जी से चलेगी. नॉर्थ कोरिया की सरकारी मीडिया ने गुरुवार, 25 दिसंबर को कहा कि किम जोंग उन ने उस प्लांट का दौरा किया जहां परमाणु ऊर्जा से चलने वाली पनडुब्बी बन रही है. उन्होंने "नए प्रकार" के एंटी-एयर मिसाइलों के टेस्ट लॉन्च का भी निरीक्षण किया, जो कथित तौर पर अंतरिक्ष तक पहुंचीं. इतना ही नहीं नॉर्थ कोरिया पानी के अंदर चलाए जाने वाले नए तरह के गुप्त हथियारों पर भी रिसर्च कर रहा है और किम जोंग ने उसपर भी अपडेट लिया है. तानाशाह के इस दौरे की तस्वीरें भी जारी की गई हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

सरकारी कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) की रिपोर्ट के अनुसार किम जोंग ने न्यूक्लियर सब प्लांट का यह दौरा बुधवार को किया. अपनी यात्रा के दौरान, किम ने साउथ कोरिया की आलोचना की जो अमेरिका के साथ मिलकर अपनी खुद की न्यूक्लियर इनर्जी से चलने वाली पनडुब्बी बनाने की कोशिश कर रहा है. किम जोंग ने इसे "खतरा... जिसका मुकाबला किया जाना चाहिए" कहा. कमाल की बात है कि किम जोंग खुद ऐसी पनडुब्बी बनाते हुए साउथ कोरिया की आलोचना कर रहे थे.

गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में जब अक्टूबर में साउथ कोरिया की यात्रा की थी तो उन्होंने उसे न्यूक्लियर इनर्जी से चलने वाली पनडुब्बियों के निर्माण की मंजूरी दे दी थी, जिससे परमाणु हथियार से लैस नॉर्थ कोरिया में आक्रोश फैल गया. 

नॉर्थ कोरिया "पानी के नीचे नए गुप्त हथियारों" पर कर रहा रिसर्च 

केवल कुछ ही देशों के पास न्यूक्लियर इनर्जी से चलने वाली पनडुब्बियां हैं. अमेरिका अपनी तकनीक को सबसे संवेदनशील और कड़ी सुरक्षा वाले सैन्य रहस्यों में से एक मानता है. पिछले महीने, अमेरिका-साउथ कोरिया समझौते पर नॉर्थ कोरिया ने अपनी पहली टिप्पणियों में कहा था कि यह "टकराव का खतरनाक प्रयास" है और इससे "परमाणु डोमिनोज़ घटना" हो सकती है. यानी डोमिनोज़ घटना यानी एक कुचक्र.

Latest and Breaking News on NDTV

केसीएनए ने अधिक डिटेल्स दिए बिना कहा, किम जोंग ने "पानी के नीचे नए गुप्त हथियारों" पर चल रहे रिसर्च के बारे में भी जानकारी ली और "नौसेना बलों को पुनर्गठित करने और नई इकाइयों की स्थापना के लिए एक रणनीतिक योजना को स्पष्ट किया."

एक अलग रिपोर्ट में, केसीएनए ने कहा कि किम ने बुधवार को पूर्वी सागर, जिसे जापान सागर भी कहा जाता है, के ऊपर "नए प्रकार की उच्च ऊंचाई वाली लंबी दूरी की एंटी-एयर मिसाइलों" के परीक्षण का निरीक्षण किया. केसीएनए ने कहा, "लॉन्च की गई मिसाइलों ने 200 किमी की ऊंचाई पर नकली लक्ष्यों पर सटीक हमला किया." अगर यह बात सही है तो किम जोंग की मिसाइलें अंतरिक्ष तक पहुंची होंगी.

यह भी पढ़ें: चांद पर न्यूक्लियर पावर प्लांट बनाएंगे पुतिन! अमेरिका के बाद रूस की तैयारी, कहीं इरादा बंदरबांट का तो नहीं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com