वॉशिंगटन:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वॉशिंगटन दौरे पर सांसदों और उनके स्टाफ को एक हिदायत साफ तौर पर दी गई थी - सेल्फी खिंचवाना मना है। पीएम मोदी की यात्रा से पहले यह सलाह हाउस प्रोटोकॉल एक्सपर्ट ने जारी करते हुए कहा था 'पहली और सबसे अहम बात - नो सेल्फीज़...दौरे पर आए राष्ट्राध्यक्ष के साथ सेल्फी खिंचवाना अनुप्युक्त और अभद्र लगता है। अपने बॉस को भी ऐसा करने मत दीजिए।'
इसके अलावा एक और हिदायत भी दी गई थी - सामान्य तौर पर राष्ट्राध्यक्ष से तभी हाथ मत मिलाइए जब तक वह अपना हाथ खुद आगे न बढ़ाए। गौरतलब है कि पीएम मोदी ने अमेरिकी कांग्रेस में चार घंटे बिताए जहां उन्होंने लगातार चार बैठकों में हिस्सा लिया और इसके बाद उन्होंने कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित भी किया।
हाउस स्पीकर पॉल रयान ने पीएम मोदी के लिए एक लंच की मेज़बानी भी की। इसके अलावा पीएम के सम्मान में सीनेट और हाउस की विदेश संबंध देखने वाली समितियों ने भी कार्यक्रम आयोजित किया। प्रस्थान के दौरान पीएम प्रोटोकॉल तोड़ते हुए भारतीय समुदाय के सदस्यों के पास जा पहुंचे और उनमें से कईयों के साथ हाथ भी मिलाया।
इसके अलावा एक और हिदायत भी दी गई थी - सामान्य तौर पर राष्ट्राध्यक्ष से तभी हाथ मत मिलाइए जब तक वह अपना हाथ खुद आगे न बढ़ाए। गौरतलब है कि पीएम मोदी ने अमेरिकी कांग्रेस में चार घंटे बिताए जहां उन्होंने लगातार चार बैठकों में हिस्सा लिया और इसके बाद उन्होंने कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित भी किया।
हाउस स्पीकर पॉल रयान ने पीएम मोदी के लिए एक लंच की मेज़बानी भी की। इसके अलावा पीएम के सम्मान में सीनेट और हाउस की विदेश संबंध देखने वाली समितियों ने भी कार्यक्रम आयोजित किया। प्रस्थान के दौरान पीएम प्रोटोकॉल तोड़ते हुए भारतीय समुदाय के सदस्यों के पास जा पहुंचे और उनमें से कईयों के साथ हाथ भी मिलाया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अमेरिकी कांग्रेस में पीएम मोदी, मोदी और सेल्फी, अमेरिका में मोदी का स्वागत, Pm Modi In Us Congress, Modi And Selfie, PM Modi In America