विज्ञापन
This Article is From Aug 21, 2019

अमेरिकी रक्षा मंत्री ने राजनाथ सिंह से कहा- भारत का आंतरिक मामला है कश्मीर

नवनियुक्त अमेरिकी रक्षा मंत्री मार्क टी. एस्पर ने राजनाथ सिंह से कहा कि कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है.

अमेरिकी रक्षा मंत्री ने राजनाथ सिंह से कहा- भारत का आंतरिक मामला है कश्मीर
अमेरिकी रक्षा मंत्री मार्क टी. एस्पर
नई दिल्ली:

नवनियुक्त अमेरिकी रक्षा मंत्री मार्क टी. एस्पर ने मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से फोन पर बात की और कहा कि कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है और भारत-पाकिस्तान के सभी मुद्दों को द्विपक्षीय रूप से निपटाने की आवश्यकता है. राजनाथ सिंह ने एस्पर को उनकी नियुक्ति पर बधाई देने के लिए टेलीफोन किया था, जिसके बाद बातचीत के दौरान उन्होंने यह बात कही. 

जम्मू एवं कश्मीर में पैदा हुए नए हालात पर एस्पर ने भारत की स्थिति की तारीफ की और कहा कि राज्य से जुड़े सभी मुद्दे भारत के आंतरिक मामले हैं. राजनाथ सिंह ने सीमा पार आतंकवाद और क्षेत्र में शांति को लेकर किए जा रहे अमेरिकी प्रयासों की सहराहना की. 

इसके अलावा दोनों ने द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को बढ़ाने, आपसी संबंधों को मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया. भारत और अमेरिका इस साल के अंत में पहली ट्राइ सर्विस ज्वाइंट एक्सरसाइज करने वाले हैं. इसके अलावा साल के अंत में ही अमेरिका में भारत और यूएस के रक्षा और विदेश मंत्री टू प्लस टू वार्ता को लकेर बैठक करने वाले हैं. 

अन्य खबरें
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने जाने पर बोला बांग्लादेश- यह भारत का आंतरिक मामला
पाकिस्तान के ICJ जाने के फैसले पर सैयद अकबरुद्दीन की चुनौती- जहां वे चाहें, वहां लड़ने को तैयार


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com