विज्ञापन
This Article is From Feb 25, 2017

अमेरिका में मारे गए भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कुचीभोटला की पत्नी सुनयना डुमाला ने डोनाल्ड ट्रंप से मांगा जवाब

अमेरिका में मारे गए भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कुचीभोटला की पत्नी सुनयना डुमाला ने डोनाल्ड ट्रंप से मांगा जवाब
ह्यूस्टन: अमेरिका में नस्ली हिंसा का शिकार इंजीनियर श्रीनिवास कुचीभोटला का शव सोमवार को हैदराबाद लाया जाएगा. ऑलेथ शहर के एक बार में पूर्व नौसैनिक द्वारा नस्ली हमले के तहत की गयी गोलीबारी में मारे गए भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कुचीभोटला की पत्नी ने कहा कि उन्हें पहले ही अमेरिका में रहने पर संदेह था, लेकिन उनके पति ने उनसे कहा था कि 'अमेरिका में अच्छी चीजें होती हैं'.

जीपीएस बनाने वाली कंपनी गार्मिन की ओर से आयोजित एक प्रेस वार्ता में सुनयना डुमाला ने कहा कि अमेरिका में पक्षपात की खबरें अल्पसंख्यकों में डर पैदा करती हैं. अपना यह डर जाहिर करते हुए उन्होंने सवाल किया कि 'क्या हम यहां से नाता रखते हैं?' कुचीभोटला गार्मिन में ही काम करते थे.

सुनयना ने कहा कि अब वह देखना चाहती हैं कि अमेरिकी सरकार अल्पसंख्यकों के खिलाफ इस तरह के घृणा अपराधों को रोकने के लिये क्या कदम उठाएगी.

सुनयना ने कहा कि वह अमेरिका में होने वाली गोलीबारी की घटनाओं से चिंतित हैं और वह पूर्व में भी अमेरिका में रहने को लेकर संदेह में थी. लेकिन तब उनके पति ने उन्हें यह कहकर आश्वासित किया था कि 'अमेरिका में अच्छी चीजें होती हैं.'

ह्यूस्टन में भारत के महावाणिज्य दूत अनुपम राय मौजूदा स्थिति का निरीक्षण कर रहे हैं और शोक संतृप्त परिवार और कंसास के ऑलेथ इलाके में रहने वाले समुदाय को हर संभव मदद मुहैया करवा रहे हैं.

अनुपम राय ने कहा, 'घटना होने के तत्काल बाद ही महावाणिज्य दूतावास ने डिप्टी काउंसल आर डी जोशी और वाइस काउंसल एच सिंह को कंसास के लिए रवाना कर दिया था. ' उन्होंने कहा कि वे तभी से श्रीनिवास के परिवार के साथ वहां मौजूद हैं और इस दुख की घड़ी में उन्होंने सुनयना को हर संभव मदद और सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Kansas Bar Shooting, श्रीनिवास कुचिभोटला, भारतीय इंजीनियर, भारतीय की हत्या, कनसास, अमेरिका, Srinivas Kuchibhotla, Kansas, America, Indian Engineer Killed, सुनयना डुमाला
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com