विज्ञापन
This Article is From May 01, 2018

ट्रंप ने की कल्पना चावला की तारीफ, बताया अमेरिकी हीरो और लाखों के लिए प्रेरणा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अंतरिक्ष कार्यक्रम में जीवन समर्पित करने और लाखों लड़िकयों को अंतरिक्ष यात्री बनने का सपना दिखाने वाली भारतीय मूल की कल्पना चावला की तारीफ की.

ट्रंप ने की कल्पना चावला की तारीफ, बताया अमेरिकी हीरो और लाखों के लिए प्रेरणा
कल्पना चावला.
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अंतरिक्ष कार्यक्रम में जीवन समर्पित करने और लाखों लड़िकयों को अंतरिक्ष यात्री बनने का सपना दिखाने वाली भारतीय मूल की कल्पना चावला की तारीफ की. उन्होंने कल्पना चावला को अमेरिकी हीरो बताया. ट्रंप का यह बयान तब आया जब उन्होंने मई महीने को 'एशियन/ अमेरिकन एंड पैसिफिक आइजलैंडर हैरिटेज मंथ' घोषित करते हुए संबंधित घोषणा जारी की.

यह भी पढ़ें : Kalpana Chawla: कागज पर हवाई जहाज बनाने से लेकर अंतरिक्ष में जाने का सपना पूरा करने वाली पहली भारतीय महिला

अमेरिकी कांग्रेस ने भी वार्षिक तौर मई के महीने को 'एशियन/पैसिफिक अमेरिकन हैरिटेज मंथ'  के रूप में नामित किया है. कल्पना अंतरिक्ष में पहुंचने वाली भारतीय मूल की पहली महिला थीं. वह 2003 में अंतरिक्ष यान कोलंबिया से संबंधित हादसे में जान गंवाने वाले चालक दल के सात सदस्यों में शामिल थीं. यह दुर्घटना तब हुई थी जब यान पृथ्वी के वातावरण में पुन: प्रवेश कर रहा था.

यह भी पढ़ें : करनाल से NASA यूं पहुंचीं हरियाणा की कल्पना चावला, फिल्म बनाने को तैयार है बॉलीवुड

ट्रंप ने कहा, 'भारतीय-अमेरिकी कल्पना चावला भारतीय मूल की पहली महिला थीं जो अंतरिक्ष में गई थीं और अंतरिक्ष यान कार्यक्रम तथा अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की ओर आने-जाने वाले इसके विभिन्न मिशनों में अपने समर्पण के कारण अमेरिकी नायिका बन गईं.'

यह भी पढ़ें : मैं अंतरिक्ष के लिए ही बनी हूं, कहने वाली मोंटू उर्फ कल्पना चावला को वीरू ने यूं किया याद

उन्होंने कहा कि उनकी उपलब्धि के कारण कांग्रेस ने मरणोपरांत उन्हें 'स्पेस मेडल ऑफ ऑनर' से सम्मानित किया और नेशनल एरोनॉटिक्स एवं स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) ने मरणोपरांत उन्हें नासा अंतरिक्ष उड़ान पदक तथा विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया. ट्रंप ने कहा, 'कल्पना चावला का साहस और जुनून अंतरिक्ष यात्री बनने का सपना देखने वाली लाखों अमेरिकी लड़कियों के लिए एक प्रेरणा बन गया.' 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com