विज्ञापन
This Article is From Aug 22, 2015

काबुल में हुए जोरदार बम धमाके में तीन विदेशी नागरिकों सहित 12 की मौत

काबुल में हुए जोरदार बम धमाके में तीन विदेशी नागरिकों सहित 12 की मौत
धमाके के बाद घटनास्थल की जांच करते सुरक्षाकर्मी (AFP फोटो)
काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में नाटो के एक काफिले को निशाना बनाकर किए गए हमले में तीन विदेशी कांट्रैक्टर सहित 12 लोगों की मौत हो गई। यह हमला काबुल के करीब मैक्रोरोयान में शिनोजादा नामक प्राइवेट अस्पताल के पास हुआ। यह धमाका इतना जोरदार था कि इसकी थर्राहट पूरे शहर में महसूस की गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता वहीदुल्ला मयार ने कहा कि हमले में एक विदेशी सहित 12 लोग मारे गए मारे गए और 66 अन्य घायल हो गए। दूसरी तरफ नाटो के प्रवक्ता कर्नल ब्रायन ट्राबस ने बताया कि हमले में तीन विदेशी कांट्रैक्टर मारे गए हैं। वहीं गृह मंत्रालय के उप प्रवक्ता नजीब दानिश ने कहा कि हमले में एक दर्जन से अधिक वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।

किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। हाल के हफ्तों ने आतंकवादियों ने काबुल में कई हमलों को अंजाम दिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अफगानिस्तान, काबुल में धमाका, कार बम ब्लास्ट, Kabul, Afghanistan, Kabul Blast
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com