विज्ञापन
This Article is From Oct 17, 2012

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड फिसलीं, कहा हील में ऐसा होता है

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड फिसलीं, कहा हील में ऐसा होता है
सिडनी: ऑस्ट्रेलिया की प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड भारत दौरे के दौरान अपनी ऊंची एड़ी के जूतों पर संतुलन नहीं रख पाईं और गिर गईं। गिलार्ड ने हालांकि यह कहकर अपनी झेंप मिटाने की कोशिश की कि हील में ऐसा होता है।

'हेराल्ड सन' में बुधवार को प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, गिलार्ड तीन दिन के भारत दौरे पर हैं। वह नई दिल्ली में गांधी मेमोरियल परिसर में घास पर चलते वक्त संतुलन नहीं रख पाईं और गिर गईं।

गिलार्ड ने हालांकि तुरंत यह कहकर अपनी झेंप मिटाई और लोगों की चिंताओं को खारिज किया कि उनकी हील घास में फंस गई थी, जिसकी वजह से ऐसा हुआ।

उन्होंने कहा, मैं ठीक हूं। पुरुष आमतौर पर फ्लैट जूते पहनते हैं, जबकि आधुनिक कपड़ों के साथ महिलाएं ऊंची हील पहनती हैं। जब आप हील पहनते हैं तो यह नर्म घास में फंस सकती है। जब आप पैर निकालने की कोशिश करते हैं तो यह बाहर नहीं आता और फिर वही होता है, जो आपने देखा।

गिलार्ड ने ऊंची हील पहनने से फिसलने के खतरों के कारण बूट पहनने के सुझाव को यह कहकर खारिज कर दिया कि ऑस्ट्रेलिया में फैशनपरस्त लोग इसकी आलोचना कर सकते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Julia Gillard Slips, Julia Gillard, Australia PM, जूलिया गिलार्ड, जूलिया गिलार्ड फिसलीं, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com