विज्ञापन
This Article is From May 30, 2013

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड पर फेंका गया सैंडविच

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड पर फेंका गया सैंडविच
मेलबर्न: ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड पर कैनबरा के एक स्कूल में सैंडविच फेंका गया। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, गिलार्ड कैनबरा में एक हाई स्कूल गई हुई थीं, वहां उन पर पीछे से सैंडविच फेंका गया। रिपोर्ट के अनुसार, सैंडविच उनके पैरों पर गिरा। फेंकने वाले की पहचान नहीं हो सकी।

यह पूछे जाने पर कि क्या वह इस घटना से नाराज हैं, गिलार्ड ने मजाकिया लहजे में कहा, फेंकने वाले ने शायद यह सोचा होगा कि मैं भूखी हूं। हाल के दिनों में उन पर सैंडविच फेंके जाने की यह दूसरी घटना है। इसी महीने ब्रिसबेन में एक स्कूल में उन पर सैंडविच फेंका गया था। इस घटना को लेकर 16 वर्षीय एक छात्र को 15 दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जूलिया गिलार्ड, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री, जूलिया गिलार्ड पर फेंका सैंडविच, Julia Gillard, Australia PM, Gillard Hit By Sandwich
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com