जो बाइडेन ने अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेली है. उनसे पहले कमला हैरिस ने देश की पहली महिला उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. वह देश की 49वीं उपराष्ट्रपति हैं.उन्हें अमेरिका की पहली महिला उप राष्ट्रपति बनने का गौरव भी हासिल हुआ है.अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शपथ लेने के बाद कहा कि हम अमेरिका को एकजुट करेंगे. यह लोकतंत्र का दिन है, यह अमेरिका का दिन है. यह उम्मीद, दोबारा खड़े होने और हर चुनौती से निपटने का दिन है. बाइडेन ने कहा कि अमेरिका में हर व्यक्ति की आवाज सुनी जाएगी. अमेरिका विभाजनकारी, धार्मिक भेदभाव, नस्लवाद को खारिज कर अपना एकजुट चेहरा पेश करेगा.
Updates of Joe Biden-Kamala Harris' swearing-in day:
अमेरिका की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने जहां पहली महिला, पहली अश्वेत और पहली दक्षिण एशियाई वाइस प्रेसिडेंट के तौर पर इतिहास रचा हैं. वहीं उनके पति डग एमॉफ देश के पहले 'सेकेंड जेंटलमैन' बन गए हैं. एमॉफ अमेरिकी सरकार के आधिकारिक @SecondGentleman के ट्विटर अकाउंट का इस्तेमाल करेंगे. उन्हें इसी हफ्ते अपनी नई जिम्मेदारी को लेकर ट्वीट किया था. एमॉफ ने कहा, मैं अपनी बढ़ती हुई जिम्मेदारियों को महसूस कर रहा हूं. लेकिन हम यहां नहीं होते अगर हमें परिवारों, दोस्तों और अन्य लोगों का समर्थन नहीं मिला होता. हमारा साथ देने के लिए धन्यवाद और हम एक नया अध्याय शुरू करेंगे.
Virtually overnight, I went from being a lawyer to being a member of a team fighting for justice and trying to turn the page on a dark chapter in our nation's history.
- Doug Emhoff (@DouglasEmhoff) January 19, 2021
Tomorrow, the next chapter begins. https://t.co/8a3nI9DFEF
जो बाइडेन द्वारा अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ग्रहण करने पर राहुल गांधी ने ट्वीट करके दी बधाई
Congratulating the USA on a new chapter of their democracy.
- Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 20, 2021
Best wishes to President Biden and Vice-President Harris.#InaugurationDay
जोसेफ आर बाइडेन ने अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली. वह अमेरिका के सबसे उम्रदराज राष्ट्पति हैं. उन्होंने सुप्रीमकोर्ट के चीफ जस्टिस ने शपथ दिलाई.
कमला हैरिस ने ली शपथ, अमेरिका की उप राष्ट्रपति बनीं,.कैलीफोर्निया की सीनेटर हैरिस पहली महिला, पहली अश्वेत और पहली दक्षिण एशिया उप राष्ट्रपति बनीं.
जो बाइडेन अमेरिकी इतिहास में महज दूसरे कैथोलिक राष्ट्रपति होंगे. बाइडेन 127 साल पुरानी बाइबिल से शपथ लेंगे. जबकि कमला हैरिस के पास शपथ के दौरान दो बाइबिल रहेंगी.एक उनकी पारिवारिक दोस्त रेजिना शेल्टन की होगी. दूसरी जस्टिस थर्डगुड मार्शल की बाइबिल होगी, मार्शल अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के पहले अश्वेत जज थे. (इनपुट सीएनएन से)
#WATCH | US: Vice President-elect Kamala Harris and her husband Doug Emhoff greet attendees of the inauguration ceremony at the US Capitol. pic.twitter.com/byNRr29I4F
- ANI (@ANI) January 20, 2021
United States: President-elect Joe Biden and his wife Jill Biden, and Vice President-elect Kamala Harris and her husband Doug Emhoff arrive at the US Capitol. https://t.co/BWPEC8UIgy pic.twitter.com/ymJ6zpOqDo
- ANI (@ANI) January 20, 2021
I love you, Jilly, and I couldn't be more grateful to have you with me on the journey ahead. pic.twitter.com/V4GUXAKSKg
- Joe Biden (@JoeBiden) January 20, 2021
शपथ ग्रहण समारोह के लिए मेहमान अमेरिकी कैपिटोल में पहुंचना शुरू हो गए हैं. उनमें पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा और जॉर्जिया के नवनिर्वाचित सिनेटर जॉन ओसॉफ शामिल हैं.
Today, we begin anew. Tune in for #Inauguration2021. https://t.co/HxfU8q5riA
- Joe Biden (@JoeBiden) January 20, 2021
शपथ ग्रहण समारोह के लिए जो बाइडेन और कमला हैरिस कैपिटोल पहुंचे.
Congratulations to my friend, President @JoeBiden! This is your time. pic.twitter.com/LXzxGnBAfz
- Barack Obama (@BarackObama) January 20, 2021
The Bidens are attending Mass ahead of the inauguration https://t.co/xekGqXdRsw pic.twitter.com/1CTviV4erF
- CNN Breaking News (@cnnbrk) January 20, 2021
After all, Trump did leave Biden a note, a White House official confirms.
- Maggie Haberman (@maggieNYT) January 20, 2021
डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर आख़िरी बार व्हाइट हाउस (White House) को छोड़ दिया है. वे नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे. व्हाइट हाउस छोड़ते हुए निवर्तमान राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने भावुक संबोधन में कहा, 'हमारे चार साल बेहतरीन रहे हैं, इस दौरान हमने बहुत कुछ हासिल किया'.
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन आज शपथ ग्रहण करेंगे. बाइडेन (US President-Elect Joe Biden) शपथ लेने के बाद पहले ही दिन, डोनाल्ड ट्रंप का 'मुस्लिम ट्रैवल बैन' खत्म करेंगे. वे सीमा पर दीवार का काम भी रोकेंगे.
डोनाल्ड ट्रंप बुधवार को जो बाइडन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो रहे हैं और अंतिम बार राष्ट्रपति के तौर पर व्हाइट हाउस से विदा लेते हुए फ्लोरिडा स्थित अपने स्थायी आवास 'मार-आ-लागो एस्टेट' के लिए विमान से रवाना हो गए.