विज्ञापन
4 years ago
नई दिल्ली:

जो बाइडेन ने अमेरिका के 46वें राष्‍ट्रपति के रूप में शपथ लेली है. उनसे पहले कमला हैरिस ने देश की पहली महिला उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. वह देश की 49वीं उपराष्ट्रपति हैं.उन्‍हें अमेरिका की पहली महिला उप राष्‍ट्रपति बनने का गौरव भी हासिल हुआ है.अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शपथ लेने के बाद कहा कि हम अमेरिका को एकजुट करेंगे. यह लोकतंत्र का दिन है, यह अमेरिका का दिन है. यह उम्मीद, दोबारा खड़े होने और हर चुनौती से निपटने का दिन है. बाइडेन ने कहा कि अमेरिका में हर व्यक्ति की आवाज सुनी जाएगी. अमेरिका विभाजनकारी, धार्मिक भेदभाव, नस्लवाद को खारिज कर अपना एकजुट चेहरा पेश करेगा.

Updates of Joe Biden-Kamala Harris' swearing-in day:

मिलिए अमेरिका के पहले 'सेकेंड जेंटलमैन'
अमेरिका की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने जहां पहली महिला, पहली अश्वेत और पहली दक्षिण एशियाई वाइस प्रेसिडेंट के तौर पर इतिहास रचा हैं. वहीं उनके पति डग एमॉफ देश के पहले 'सेकेंड जेंटलमैन' बन गए हैं. एमॉफ अमेरिकी सरकार के आधिकारिक @SecondGentleman के ट्विटर अकाउंट का इस्तेमाल करेंगे. उन्हें इसी हफ्ते अपनी नई जिम्मेदारी को लेकर ट्वीट किया था. एमॉफ ने कहा, मैं अपनी बढ़ती हुई जिम्मेदारियों को महसूस कर रहा हूं. लेकिन हम यहां नहीं होते अगर हमें परिवारों, दोस्तों और अन्य लोगों का समर्थन नहीं मिला होता. हमारा साथ देने के लिए धन्यवाद और हम एक नया अध्याय शुरू करेंगे. 

राहुल गांधी ने ट्वीट कर दी बधाई
जो बाइडेन द्वारा अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ग्रहण करने पर राहुल गांधी ने ट्वीट करके दी बधाई
अमेरिका के 220 साल के ज्यादा चुनावी इतिहास में 8 ऐसे उप राष्ट्रपति रहे हैं, जो तत्कालीन राष्ट्रपति की उनके कार्यकाल के दौरान मौत होने पर प्रेसिडेंट बने. एक वाइस प्रेसिडेंट राष्ट्रपति के इस्तीफे के बाद सर्वोच्च पद तक पहुंचा. गेराल्ड आर फोर्ड एकमात्र ऐसे अमेरिकी शख्स थे, जो राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति रहे, लेकिन कभी भी इस पद के लिए निर्वाचित नहीं हुए.
बाइडेन अमेरिकी इतिहास में 15वें ऐसे उपराष्ट्रपति हैं, जो राष्ट्रपति पद तक पहुंचे हैं. रिचर्ड निक्सन के अलावा ऐसे महज दूसरे राष्ट्रपति हैं, जिनके उप राष्ट्रपति के कार्यकाल और राष्ट्रपति के कार्यकाल के बीच अंतर रहा हो.

जो बाइडेन ने अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली
जोसेफ आर बाइडेन ने अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली. वह अमेरिका के सबसे उम्रदराज राष्ट्पति हैं. उन्होंने सुप्रीमकोर्ट के चीफ जस्टिस ने शपथ दिलाई.
कमला हैरिस बैंगनी रंग की पोशाक पहने हुए थीं. उनकी इस पोशाक को शिरले चिशोल्म के प्रति समर्थन माना गया. चिशोल्म पहली अश्वेत अमेरिकी महिला थीं, जिन्होंने राष्ट्रपति का चुनाव दशकों पहले लड़ा था.
कमला हैरिस बनीं अमेरिका की उप राष्ट्रपति
कमला हैरिस ने ली शपथ, अमेरिका की उप राष्ट्रपति बनीं,.कैलीफोर्निया की सीनेटर हैरिस पहली महिला, पहली अश्वेत और पहली दक्षिण एशिया उप राष्ट्रपति बनीं.
बाइडेन अपने परिवार की 127 साल पुरानी बाइबिल से शपथ लेंगे. 5 इंच मोटी यह बाइबिल 1893 से बाइडेन परिवार के पास है.  बाइडेन ने 2009, 2013 में उप राष्ट्रपति के तौर पर और 1973 में पहली बार सीनेटर के बाद से लगातार सात बार इसी बाइबिल का इस्तेमाल किया. 2009 में बाइडेन की सीनेट में शपथ काफी देर हो गई, क्योंकि बाइबल मिल ही नहीं रही थी.
जो बाइडेन अमेरिकी इतिहास में महज दूसरे कैथोलिक राष्ट्रपति होंगे
जो बाइडेन अमेरिकी इतिहास में महज दूसरे कैथोलिक राष्ट्रपति होंगे. बाइडेन 127 साल पुरानी बाइबिल से शपथ लेंगे. जबकि कमला हैरिस के पास शपथ के दौरान दो बाइबिल रहेंगी.एक उनकी पारिवारिक दोस्त रेजिना शेल्टन की होगी. दूसरी जस्टिस थर्डगुड मार्शल की बाइबिल होगी, मार्शल अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के पहले अश्वेत जज थे. (इनपुट सीएनएन से)
बाइडेन और हैरिस के शपथ ग्रहण में तीन पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, जॉर्ज बुश और बिल क्लिंटन परिवार के साथ पहुंचे.हालांकि पद छोड़ रहे डोनाल्ड ट्रंप परिवार के साथ फ्लोरिडा रवाना हो चुके हैं. ट्रंप शासन में उप राष्ट्रपति माइक पेंस समारोह में मौजूद रहे.
जो बाइडेन अमेरिकी इतिहास में महज दूसरे कैथोलिक राष्ट्रपति होंगे. बाइडेन 127 साल पुरानी बाइबिल से शपथ लेंगे. जबकि कमला हैरिस जस्टिस थर्डगुड मार्शल की बाइबिल के जरिये शपथ लेंगी.
कमला हैरिस को शपथ अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट की पहली हिस्पैनिक मूल की जज जस्टिस सोनिया सोटोमेयर (Sonia Sotomayor) दिलाएंगी. बराक ओबामा ने 2009 में सोटोमेयर को नामित किया था. सोनिया अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट की इतिहास में महज तीसरी महिला जज हैं.
कमला हैरिस शपथ ग्रहण के लिए अपने पति डग एमहॉफ के साथ पहुंचीं. कैपिटोल पुलिस के ऑफिसर के यूजेन गुडमैन उन्हें लेकर आए, जो अमेरिकी संसद में हिंसा रोकने को लेकर सुर्खियों में आए. कैलीफोर्निया की सीनेटर कमला हैरिस पहली महिला, पहली अश्वेत और पहली दक्षिण एशिया उप राष्ट्रपति होंगी.
अमेरिका: नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और उनके पति डग एमहॉफ यूएस कैपिटल में शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित लोगों का अभिवादन किया.
संयुक्त राज्य अमेरिका: नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन और उनकी पत्नी जिल बिडेन, और नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और उनके पति डग एमहॉफ यूएस कैपिटल पहुंचे.
शपथ ग्रहण समारोह के लिए मेहमानों का जुटना शुरू
शपथ ग्रहण समारोह के लिए मेहमान अमेरिकी कैपिटोल में पहुंचना शुरू हो गए हैं. उनमें पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा और जॉर्जिया के नवनिर्वाचित सिनेटर जॉन ओसॉफ शामिल हैं.

46वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने कैपिटोल पहुंचे जो बाइडेन
शपथ ग्रहण समारोह के लिए जो बाइडेन और कमला हैरिस कैपिटोल पहुंचे.
बराक ओबामा ने जो बाइडेन को दी बधाई...

'हमारे चार साल बेहतरीन रहे, बहुत कुछ हासिल किया' : व्हाइट हाउस छोड़ते हुए बोले डोनाल्ड ट्रंप
डोनाल्‍ड ट्रंप (Donald Trump) ने अमेरिका के राष्‍ट्रपति के तौर पर आख़िरी बार व्‍हाइट हाउस (White House) को छोड़ दिया है. वे नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति जो बाइडेन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे. व्हाइट हाउस छोड़ते हुए निवर्तमान राष्‍ट्रपति ट्रंप ने अपने भावुक संबोधन में कहा, 'हमारे चार साल बेहतरीन रहे हैं, इस दौरान हमने बहुत कुछ हासिल किया'.
डोनाल्ड ट्रंप का 'मुस्लिम ट्रैवल बैन' खत्म करेंगे जो बाइडेन, सीमा पर दीवार का काम भी रोकेंगे
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति जो बाइडेन आज शपथ ग्रहण करेंगे. बाइडेन (US President-Elect Joe Biden) शपथ लेने के बाद पहले ही दिन, डोनाल्ड ट्रंप का 'मुस्लिम ट्रैवल बैन' खत्म करेंगे. वे सीमा पर दीवार का काम भी रोकेंगे.
जो बाइडन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे डोनाल्ड ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप बुधवार को जो बाइडन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो रहे हैं और अंतिम बार राष्ट्रपति के तौर पर व्हाइट हाउस से विदा लेते हुए फ्लोरिडा स्थित अपने स्थायी आवास 'मार-आ-लागो एस्टेट' के लिए विमान से रवाना हो गए.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com