विज्ञापन

Happy Hariyali Teej 2025 Wishes: हरियाली तीज के अवसर पर दें सभी को बधाई, भेजें यहां दिए शुभकामना संदेश

Hariyali Teej Wishes In Hindi: हरियाली तीज पर सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखकर पूजा संपन्न करती हैं. ऐसे में यहां दिए मैसेजेस भेजकर आप भी सभी को हरियाली तीज की बधाई दे सकते हैं.

Happy Hariyali Teej 2025 Wishes: हरियाली तीज के अवसर पर दें सभी को बधाई, भेजें यहां दिए शुभकामना संदेश
Hariyali Teej Wishes Quotes: हैप्पी तीज विश करिए सभी को इन मैसेजेस से.

Hariyali Teej 2025: श्रावण मास में आज हरियाली तीज मनाई जा रही है. हरियाली तीज व्रत की खास मान्यता है. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखकर पूजा करती हैं. वहीं, कुंवारी लड़किया अच्छे वर की चाह में यह व्रत करती हैं. इस व्रत में पूरे मनोभाव से भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा की जाती है. ऐसे में व्रत रखने वालों और ना रखने वालों सभी को हरियाली तीज की शुभकामनाएं भेजी जा सकती हैं. यहां दिए जा रहे हैं हैप्पी हरियाली तीज के मैसेजेस (Happy Hariyali Teej Messages) जिन्हें आप भी सभी को भेजकर इस खास पर्व की बधाई दे सकते हैं.

हरियाली तीज 2025 की शुभकामनाएं | Happy Hariyali Teej 2025 Wishes

हरियाली छाई चारों ओर,

सजी धजी है धरती भोर

नारी करे व्रत प्रेम से,

पति की लंबी उम्र हो और.

हैप्पी हरियाली तीज!

---------------------------------------

सावन की रिमझिम में आई बहार,

हरियाली तीज लाई प्यार अपार

नारी करे सोलह श्रृंगार,

मनाए तीज का सुंदर त्योहार.

हैप्पी हरियाली तीज!

-------------------------------------------

श्रावण का महीना लाया प्यार,

तीज का त्यौहार करे स्वीकार

प्रेम और आस्था का ये दिन,

मन से करें सब नारी नमन.

हैप्पी हरियाली तीज!

---------------------------------------------

पिया मिलन की चाहत है,

सावन में प्रेम की राहत है

हरियाली तीज का दिन प्यारा,

बने हर रिश्ता और भी न्यारा.

हैप्पी हरियाली तीज!

------------------------------------------------

हरियाली की छांव में झूले झूलें,

प्रेम के रंग से रिश्ते फूलें.

हैप्पी हरियाली तीज!

----------------------------------------------

मेंहदी रचे हाथों में,

सजें चूड़ियां हाथों में

हरियाली तीज आए संग,

खुशियां लाए हर रंग.

हैप्पी हरियाली तीज!

-----------------------------------------------

चूड़ी, बिंदी, और मेंहदी का मेल,

हरियाली तीज में नारी का खेल

सजती है वो पूरे प्यार से,

करती है व्रत पूरे आभार से.

हैप्पी हरियाली तीज!

--------------------------------------------

बेटियां, बहुएं, मां बन सजी,

हरियाली तीज में प्रेम है बसी

गीतों से गूंजे आंगन-आंगन,

हर मन में बसे एक सुहागन.

हैप्पी हरियाली तीज!

---------------------------------------------

मेंहदी रचे, गीत बजे,

सपनों के झूले ऊंचे चढ़े

हरियाली तीज की शुभकामना,

सुख-शांति से भरे हर कोना.

हैप्पी हरियाली तीज!

----------------------------------------------

नारी का प्यार, उसका समर्पण,

हरियाली तीज पर करे प्रण

सदा रहे परिवार में सुख-शांति,

बने जीवन प्रेम की कांती.

हैप्पी हरियाली तीज!

-------------------------------------------------

हरियाली तीज की शुभ बेला,

हर महिला लगे जैसे मेला

पवित्र व्रत और प्रेम का रंग,

जीवन में भर दे नया उमंग.

हैप्पी हरियाली तीज!

-------------------------------------------------

हरियाली तीज की पावन घड़ी,

नारी करती मन से तैयारी बड़ी

झूला, मेंहदी और गीतों का मेल,

मनाए सब मिलकर ये उत्सव खेल.

हैप्पी हरियाली तीज!

--------------------------------------------------

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com