
- हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़ की घटना सीढ़ियों पर हुई जहां कई श्रद्धालु घायल हुए हैं.
- प्रशासन ने अभी तक किसी की मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है और जांच जारी है.
- भगदड़ की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है, इसकी जांच अधिकारियों द्वारा की जा रही है.
हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़ की खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि इस भगदड़ में 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है जबकि 28 घायल हो गए हैं. घटना स्थल पर फंसे लोगों को निकालने का काम तेजी से जारी है. पुलिस फिलहाल मौके से घायलों को निकालने और उन्हें सुरक्षित अस्पताल पहुंचाने के काम में लगी है.

इस घटना को लेकर गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने एएनआई को बताया कि हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भारी जमा होने के बाद भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में 7 लोगों की मौत हो गई है. कई लोगों की हालात काफी गंभीर बनी हुई है. अभी तक जितनी जानकारी निकलकर सामने आई है उसके मुताबिक भगदड़ की ये घटना मंदिर के सीढ़ियों पर हुई है.
आखिर भगदड़ किस वजह से मची, इसकी अभी जांच की जा रही है. घटना की जानकारी मिलने के बाद ही घायलों को पास के अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका फिलहाल इलाज चल रहा है.
रविवार का दिन होने के कारण मंदिर में भक्तों की भीड़ आम दिनों की तुलना में ज्यादा थी. सुबह से ही श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए कतारों में लगे हुए थे. इसी दौरान ये हादसा हुआ है. रविवार होने के कारण श्रद्धालुओं की भीड़ ज्यादा थी. श्रद्धालु जल्दी दर्शन कर लेना चाहते थे, इसी दौरान धक्का मुक्का शुरू हुई जो बाद में भगदड़ में बदल गई. हालांकि प्रशासन अभी भगदड़ मचने के कारणों की जांच में जुटी है. यह घटना सावन के महीने में उस समय हुई है जब शहर के सभी तीर्थस्थलों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है. हरिद्वार शिवभक्तों,कांवड़ियों के लिए भी एक प्रमुख स्थल है,जो इस दौरान गंगाजल लेने यहां आते हैं.
हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर मार्ग में भगदड़ मचने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। @uksdrf, स्थानीय पुलिस तथा अन्य बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 27, 2025
इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही…
इस घटना को लेकर उत्तराखंड के सीएम पु्ष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लटेफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके कहा कि हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर मार्ग में भगदड़ मचने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है.स्थानीय पुलिस तथा अन्य बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं. इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है. माता रानी से सभी श्रद्धालुओं के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं.
हेल्पलाइन नंबर किए जारी
घटना की जानकारी के लिए जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र, हरिद्वार में स्थापित 01334-223999, 9068197350, 9528250926 हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है. इसके अलावा, राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र, देहरादून में स्थापित हेल्पलाइन नंबर 0135-2710334, 2710335, 8218867005, 9058441404 पर संपर्क किया जा सकता है."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं