विज्ञापन
This Article is From Mar 01, 2015

जिहादी जॉन ने गुस्से पर काबू करने की थैरेपी ली थी

जिहादी जॉन ने गुस्से पर काबू करने की थैरेपी ली थी
लंदन:

पश्चिमी देशों के बंधकों के सिर कलम करने के नृशंस वीडियो में नजर आए जिहादी जॉन ने झगड़ों में उलझने के बाद ब्रिटेन में सेकेंडरी स्कूल के प्रथम वर्ष में गुस्से को काबू करने की थैरेपी ली थी।

मोहम्मद एमवाजी एक दशक पहले पश्चिमोत्तर लंदन में क्वींस पार्क के क्वींटीन क्यानस्टन स्कूल गया था।

उसके पूर्व शिक्षक ने बताया कि एमवाजी को अपनी भावनाएं काबू करने के लिए मदद की जरूरत थी और थैरेपी के बाद उसे एक सफल कहानी के तौर पर देखा गया था। उसके शिक्षक के हवाले से बीबीसी ने बताया कि हमने पाया कि उसे बहुत गुस्सा आया था और खुद को शांत करने के लिए उसे लंबा वक्त लगा। इसलिए हमने उसके गुस्से और भावनाओं को काबू करने में मदद के लिए स्कूल के रूप में काफी काम किया।

क्वींटीन क्यानस्टन स्कूल के एक बयान में बताया गया है कि यह स्तब्ध करने वाला है कि इसके पुराने छात्र इस्लामिक स्टेट में शामिल हो सकते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जिहादी जॉन, गुस्से की थैरेपी, इस्लामिक स्टेट, Jihadi John, Anger Management, IS
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com