विज्ञापन
This Article is From Sep 11, 2015

झुम्पा लाहिड़ी को बराक ओबामा ने नेशनल ह्यूमैनिटीज मेडल से सम्मानित किया

झुम्पा लाहिड़ी को बराक ओबामा ने नेशनल ह्यूमैनिटीज मेडल से सम्मानित किया
झुम्पा लाहिड़ी को मेडल प्रदान करते बराक ओबामा (फोटो : एएफपी)
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पुलित्जर पुरस्कार विजेता झुम्पा लाहिड़ी को मानवीय जीवन के विभिन्न पहलुओं को अपनी कथा वस्तु का विषय बनाने के लिए प्रतिष्ठित नेशनल ह्यूमैनिटीज मेडल से सम्मानित किया।

व्हाइट हाउस के मुताबिक, अपने कथा लेखन में डॉक्टर लाहिड़ी ने रिश्तों की कशमकश और मानवीय जुड़ाव को भारतीय-अमेरिकी अनुभवों से और खूबसूरत बना दिया है।

लाहिड़ी को उनके लघु कथा संग्रह 'इंटरप्रेटर ऑफ मैलेडी' (1999) के लिए 2000 में पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। पहला नेशनल ह्यूमैनिटीज मेडल 1996 में प्रदान किया गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com