नई दिल्ली:
ब्रसेल्स एयरपोर्ट ब्लास्ट में जेट एयरवेज के दो भारतीय क्रू मेंबर घायल हुए हैं। इस निजी एयरलाइन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, दोनों को अस्पताल ले जाया गया है। एयरवेज की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि ब्रसेल्स एयरपोर्ट पर उसके विमान सुरक्षित है।
एयरलाइन की ओर से कहा गया है, 'ब्रसेल्स एयरपोर्ट पर धमाकों से हम चिंतित हैं। शुरुआती जानकारी के अनुसार ब्रसेल्स एयरपोर्ट पर हमारा विमान सुरक्षित हैं। गौरतलब है कि एयरपोर्ट के डिपार्चर हाल में मंगलवार सुबह दो धमाकों की आवाज सुनी गई। धमाकों में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है। धमाकों के बाद एयरपोर्ट को खाली करा लिया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जेट एयरवेज, ब्रसेल्स एयरपोर्ट, एयरपोर्ट पर धमाके, एयरपोर्ट पर विस्फोट, Brussels Airport, Explosions At Airport, Jet Airways