विज्ञापन

2011 से भी बड़ी तबाही आएगी जुलाई में? जापानी 'बाबा वेंगा' की डरावनी भविष्यवाणी से मचा दुनिया में हड़कंप

अब र्यो तात्सुकी ने जुलाई 2025 को लेकर जो भविष्यवाणी की है, वो सच में रोंगटे खड़े कर देती है. उनके मुताबिक,  'जापान के दक्षिण में समुद्र उबलने लगेगा, वहां से बड़े-बड़े बबल्स निकलेंगे और फिर एक विशाल सुनामी उठेगी.' 

दुनिया पहले ही 2025 के पहले चार महीनों में एक के बाद एक तबाही झेल चुकी है. लॉस एंजेलेस का भीषण वाइल्डफायर हो या थाईलैंड और म्यांमार के बीच आया जानलेवा भूकंप, इसमें बहुत नुकसान हुआ है. और अब डराने वाली एक और भविष्यवाणी सामने आई है जापान के 'बाबा वेंगा' की तरफ से. जापान की एक महिला, जिसे लोग 'जापानी बाबा वेंगा' कहने लगे हैं, उन्होंने जुलाई 2025 के लिए एक ऐसी सुनामी की भविष्यवाणी की है, जो सबकुछ निगल सकती है. तो आइए… इस रहस्यमयी महिला के बारे में जानते हैं. उनकी पुरानी भविष्यवाणियां और ये जानने की कोशिश करते हैं कि क्या वाकई जुलाई में कुछ बहुत बड़ा होने वाला है.

Latest and Breaking News on NDTV

कौन हैं जापान की 'बाबा वेंगा'

जापान की ये 'बाबा वेंगा' असल में एक मंगा आर्टिस्ट और क्लेयरवॉयंट हैं, जिनका नाम है Ryo Tatsuki. वो भविष्य की झलकियां देखती हैं और उन्हें कॉमिक बुक्स यानी मैंगा के ज़रिए सामने लाती हैं. उनकी सबसे मशहूर बुक है 'The Future I Saw', यानी 'वो भविष्य जो मैंने देखा' 1999 में लिखी गई इस किताब में उन्होंने जो जो भविष्यवाणियां की थीं उनमें से कई डरावनी हद तक सटीक भी साबित हुई हैं. सबसे ज्यादा चर्चा तब हुई जब 11 मार्च 2011 को आई जापान की भीषण सुनामी उसी तारीख पर उनकी किताब में दर्ज थी. अब सोचिए… कोई महिला, 12 साल पहले एक कॉमिक में किसी विनाश की तारीख लिखे और वो सच भी हो जाए?

जुलाई 2025 की खौफनाक भविष्यवाणी

अब र्यो तात्सुकी ने जुलाई 2025 को लेकर जो भविष्यवाणी की है, वो सच में रोंगटे खड़े कर देती है. उनके मुताबिक,  'जापान के दक्षिण में समुद्र उबलने लगेगा, वहां से बड़े-बड़े बबल्स निकलेंगे और फिर एक विशाल सुनामी उठेगी.'  ये सुनामी सिर्फ जापान तक सीमित नहीं रहेगी… फिलीपींस, इंडोनेशिया, ताइवान और नॉर्दर्न मारियाना आइलैंड्स भी इसके चपेट में होंगे. वो कहती हैं कि ये सुनामी 2011 की तबाही से कई गुना ज़्यादा विनाशकारी होगी. इस भविष्यवाणी के मुताबिक ये तबाही समुद्र के नीचे ज्वालामुखी विस्फोट की वजह से होगी, जिससे समंदर ‘उबलने' लगेगा.

कितनी सच्ची रही हैं तात्सुकी की पुरानी भविष्यवाणियां?

अब ये जानना ज़रूरी है कि र्यो तात्सुकी ने पहले भी जो भविष्यवाणियां की थीं, क्या वो सच साबित हुई हैं? 1995 में आए कोबे भूकंप की भविष्यवाणी उन्होंने पहले ही अपनी मंगा में कर दी थी. 2011 की ग्रेट ईस्ट जापान अर्थक्वेक और सुनामी की भविष्यवाणी भी उनकी बुक में थी, वो भी डेट के साथ. इन दोनों घटनाओं के बाद से उनकी किताब को एक तरह से ‘भविष्य की चेतावनी' मान लिया गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com