यशूतारो कोइडे (फोटो क्रेडिट - AP)
टोक्यो:
जापान में 112 साल का एक व्यक्ति दुनिया में सर्वाधिक बुजुर्ग व्यक्ति बन गया है। यशूतारो कोइडे का जन्म 13 मार्च 1903 को हुआ।
कोइडे ने अपनी लंबी उम्र का राज बताते हुए कहा, 'सबसे अच्छी बात यह कि किसी भी चीज की अति न करें और साथ ही शराब और धूम्रपान से दूर रहें।'
समाचार एजेंसी एनएचके की रिपोर्ट के मुताबिक, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्डस के अधिकारियों ने शुक्रवार को जापान के नागोया शहर में यशूतारो कोइडे के घर का दौरा किया। नागोया के मेयर ताक्षी कावामूरा भी वहां उनकी लंबी उम्र की बधाई देने पहुंचे।
इससे पहले फुकुशिमा प्रीफेक्चर से साकरी मोमई दुनिया के सबसे बुजुर्ग इंसान थे। 112 साल की उम्र में 5 जुलाई को उनका निधन हो गया।
कोइडे ने अपनी लंबी उम्र का राज बताते हुए कहा, 'सबसे अच्छी बात यह कि किसी भी चीज की अति न करें और साथ ही शराब और धूम्रपान से दूर रहें।'
समाचार एजेंसी एनएचके की रिपोर्ट के मुताबिक, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्डस के अधिकारियों ने शुक्रवार को जापान के नागोया शहर में यशूतारो कोइडे के घर का दौरा किया। नागोया के मेयर ताक्षी कावामूरा भी वहां उनकी लंबी उम्र की बधाई देने पहुंचे।
इससे पहले फुकुशिमा प्रीफेक्चर से साकरी मोमई दुनिया के सबसे बुजुर्ग इंसान थे। 112 साल की उम्र में 5 जुलाई को उनका निधन हो गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जापान, यशूतारो कोइडे, सबसे बुजुर्ग इंसान, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्डस, साकरी मोमई, Japan, Yasutaro Koide, Guinness World Records, Sakari Momoi, World Oldest Man