 
                                            एक जापानी बोट (फाइल फोटो)
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                                                                टोक्यो: 
                                        विवादित द्वीपों के एक समूह को संयुक्त कोरियाई ओलंपिक ध्वज पर दिखाये जाने के विरोध में जापान ने कहा कि उसने दक्षिण कोरिया के समक्ष अपना विरोध दर्ज करा दिया है और यह ‘अस्वीकार्य’ है. दोनों कोरिया नौ फरवरी को एका ध्वज - प्रायद्वीप की एक पीली-नीली छायाकृति - के साथ खेल के उद्घाटन समारोह में साथ-साथ मार्च करने वाले हैं. 
इस झंडे में एक नीला बिंदू दिखाया गया है. यह दक्षिण कोरिया के नियंत्रण वाले जापानी सागर में द्वीपों को इंगित करता है लेकिन इस पर जापान का दावा है.
इसे कोरिया में ‘दोकदो’ और जापान में ‘तकेशिमा’ के नाम से जाना जाता है.
                                                                        
                                    
                                इस झंडे में एक नीला बिंदू दिखाया गया है. यह दक्षिण कोरिया के नियंत्रण वाले जापानी सागर में द्वीपों को इंगित करता है लेकिन इस पर जापान का दावा है.
इसे कोरिया में ‘दोकदो’ और जापान में ‘तकेशिमा’ के नाम से जाना जाता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
