विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2015

जापानी बंधकों की रिहाई पर संकट, फिरौती देने की डेडलाइन आज खत्म

तोक्यो:

उग्रवादी संगठन इस्लामिक स्टेट द्वारा बंधक बनाए गए जापान के दो व्यक्तियों की रिहाई के लिए फिरौती देने की अंतिम समय सीमा आज खत्म हो रही है, लेकिन अब तक इस मामले का कोई हल नहीं निकला है।

मध्य पूर्व में राजनयिक पहुंच के अभाव में जापान अपने एक पत्रकार एवं एक निजी सुरक्षा कंपनी के संस्थापक सहित दो व्यक्यिों की रिहाई के लिए इधर-उधर हाथ मार रहा है।

हालांकि, दो जापानियों ने इस्लामिक स्टेट संगठन के एक नेता से संपर्क कर इस मामले को बातचीत के जरिये सुलझाने की पेशकश की, लेकिन यह साफ नहीं है कि जापानी सरकार इस विचार को मानेगी या नहीं। इन दोनों जापानियों का कहना है कि उनके इस्लामिक स्टेट के एक नेता से संबंध हैं।

उग्रवादियों ने एक वीडियो संदेश में धमकी दी है यदि उन्हें 20 करोड़ अमेरिकी डॉलर फिरौती के रूप में नहीं मिलते हैं, तो वे 72 घंटे के अंदर दोनों बंधकों की हत्या कर देंगे। इस वीडियो के जारी करने के समय के आधार पर बंधकों की रिहाई की अंतिम समय सीमा आज किसी भी वक्त खत्म हो सकती है।

सरकारी प्रवक्ता योशिहिडे सुगा ने कल बताया कि जापान 47 वर्षीय स्वतंत्र पत्रकार केंजी गोटो एवं एक निजी सुरक्षा कंपनी के संस्थापक हरना युकावा (42) को बंधक बनाने वालों तक पहुंचने के लिए सभी संभव चैनलों की मदद ले रहा है।

तोक्यो के मध्य पूर्व में मजबूत राजनयिक संबंधों की कमी है और जापान के राजनयिक सीरिया में गृहयुद्ध के फैल जाने से वहां से वापस चले आए हैं, जिसके चलते बंधक बनाने वाले उग्रवादी संगठन से संपर्क करने में जापान को और अधिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इस्लामिक स्टेट, जापानी बंधक, फिरौती, जापान, Islamic State Hostages, Islamic State, Japan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com