विज्ञापन
This Article is From May 26, 2011

'युवकों की भर्ती की कोशिश में तालिबान और जैश'

इस्लामाबाद: पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में आतंकी अभियानों को अंजाम देने के लिए तालिबान और जैश ए मुहम्मद का एक धड़ा पंजाब प्रांत के युवकों की भर्ती की कोशिशें कर रहा है। विकीलिक्स द्वारा सार्वजनिक किया गया गोपनीय अमेरिकी कुटनीतिक दस्तावेज लाहौर के अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के शीर्ष राजनयिक ब्रायन हंट ने मार्च 2009 में भेजा था। दस्तावेज में बताया गया कि फैसलाबाद में चरमपंथी गतिविधियां बढ़ीं। साथ ही, तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान और दक्षिण पंजाब स्थित जैश ए मुहम्मद के एक धड़े के गुर्गो की श्हर में आवाजाही काफी बढ़ गई। कुटनीतिक दस्तावेज फैसलाबाद स्थित एक देवबंदी विद्वान की सूचनाओं पर आधारित है। सुरक्षा कारणों से विकीलीक्स और मीडिया समूहों ने उनके नाम हटा दिए हैं। पंजाब के दूसरे सबसे बड़े शहर में बढ़ रही चरमपंथी गतिविधियों की चिंता को लेकर विद्वान ने हंट से मुलाकात की। उन्होंने हंट को बताया कि शहर में सिपाह ए सहीबा पाकिस्तान के प्रचार कार्यो में नाटकीय वृद्धि हुई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जैश, तालिबान, भर्ती. Jaish, Taliban, Recruit