
फाइल फोटो
बीजिंग:
मशहूर अभिनेता जैकी चेन के बेटे जेसी चेन को बुधवार को बीजिंग में उनके घर में ड्रग्स मिलने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, उनकी गिरफ्तारी की इजाजत बीजिंग के डोंगचेंग जिले के प्रोक्यूरेटोरेट ने दी थी।
बीजिंग पुलिस ने 14 अगस्त को जेसी चेन और ताईवान के फिल्म स्टार को चेन-टंग सहित कई लोगों को ड्रग्स रखने के आरोप में गिरफ्तार किया।
चेन और को छेन-टंग की चरस जांच कराई गई, जो पॉजीटिव निकली। दोनों ने ड्रग्स लेने की बात स्वीकारी। पुलिस ने चेन के घर से 100 ग्राम से अधिक चरस बरामद की। को चेन-टंग को 14 दिनों की हिरासत के बाद 29 अगस्त को रिहा कर दिया गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं