जॉर्डन के प्रधानमंत्री अब्दुल्ला इंसौर ने रविवार को कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में इस्राइल के साथ शांति समझौता रद्द करना असंभव है।
अब्दुल्ला ने कहा कि समझौता रद्द करने के राजनैतिक, सुरक्षा और सैन्य परिणाम हो सकते हैं। उन्होंने कहा, "इस मुद्दे पर इस स्थिति में बात नहीं हो सकती।"
उन्होंने कहा कि अगर कोई पक्ष समझौता रद्द करना चाहता है कि उसका कोई विकल्प होना चाहिए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, अबदुल्ला ने कहा कि अगर जॉर्डन 1994 का समझौता रद्द करना चाहता है, तो उसके लिए तैयारी की जरूरत होगी।
गौरतलब है कि पूर्वी जेरूसलेम में इजराइली प्रसार और अल अक्सा मस्जिद में प्रवेश पर प्रतिबंध लगने के बाद जॉर्डन ने पिछले सप्ताह तेल अवीव से अपने राजदूत को वापस बुलाया लिया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं