रोम:
इटली के टारंटो शहर के मेयर ने, केरल तट से लगे अरब सागर में इतालवी नौसैनिकों की गोली से मारे गए भारतीय मछुआरों के अनाथ बच्चों को पढ़ाने के लिए अपने शहर में आमंत्रित किया है। आरोपी नौसैनिकों में से एक इसी शहर का निवासी है।
समाचार एजेंसी एकेआई के अनुसार, टारंटो के मेयर इप्पैजियो स्टेफैनो ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लिखे पत्र में कहा है, "हमारा पूरा शहर मछुआरों के अभागे बच्चों की यहां पढ़ाई का स्वागत करने के लिए तैयार है। जो कुछ भी हुआ, मुझे उसका गहरा दुख है और मुझे भारत के लोगों के प्रति व्यक्तिगत रूप से तथा अपने शहर की ओर से यह भावना व्यक्त करने में कोई संकोच नहीं है।"
पत्र में कहा गया है, "भारत और इटली के बीच संबंध हर क्षेत्र में व्यापक, गम्भीर व निष्ठावान रहे हैं।"
यह पत्र इटली में भारत के राजदूत देबब्रत साहा के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजा गया है। पत्र में द्वितीय विश्वयुद्ध के अंत में इटली को मुक्त कराने में भारतीय सेना के योगदान की भी सहराहना की गई है।
समाचार एजेंसी एकेआई के अनुसार, टारंटो के मेयर इप्पैजियो स्टेफैनो ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लिखे पत्र में कहा है, "हमारा पूरा शहर मछुआरों के अभागे बच्चों की यहां पढ़ाई का स्वागत करने के लिए तैयार है। जो कुछ भी हुआ, मुझे उसका गहरा दुख है और मुझे भारत के लोगों के प्रति व्यक्तिगत रूप से तथा अपने शहर की ओर से यह भावना व्यक्त करने में कोई संकोच नहीं है।"
पत्र में कहा गया है, "भारत और इटली के बीच संबंध हर क्षेत्र में व्यापक, गम्भीर व निष्ठावान रहे हैं।"
यह पत्र इटली में भारत के राजदूत देबब्रत साहा के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजा गया है। पत्र में द्वितीय विश्वयुद्ध के अंत में इटली को मुक्त कराने में भारतीय सेना के योगदान की भी सहराहना की गई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
इटली का मेयर, इप्पैजियो स्टेफैनो, शिक्षा, मछुआरों के बच्चे, Italy Mayor, Education, Children Of Killed Indian Fishermen