रोम:
इटली में दुघर्टनाग्रस्त जहाज से पांच और शव मिलने से इस हादसे में मरने वालों की संख्या 11 हो गई है। अधिकारियों के मुताबिक जिन पांच लोगों के शव मिले हैं उनमें चार पुरुष और एक महिला है। बचाव दल जहाज के एक हिस्से में विस्फोट करके उसके भीतर गया था। कोस्टा कॉन्कोडिया नाम का ये जहाज शुक्रवार को पानी के भीतर मौजूद चट्टानों से टकराने के बाद डूबने लगा था। इस जहाज में चालक दल समेत 4000 से ज्यादा लोग सवार थे लेकिन ज्यादातर लोगों को बचा लिया गया। अभी भी 20 लोग लापता बताए जा रहे हैं जिनकी तलाश जारी है।
इटली में डूबे जहाज के कैप्टन फ्रांसिस्को शेटिनो को मानव वध के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अदालत कैप्टन से पूछताछ कर रही है। कोर्ट को ये तय करना है कि कैप्टन को हिरासत में रखा जाए या जमानत दे दी जाए हालांकि कैप्टन ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया है। सरकारी पक्ष का कहना है कि अब तक की पूछताछ के बाद भी शेटिनो पर लगाए गए आरोप बदले नहीं गए हैं।
इटली में जहाज के दुघर्टनाग्रस्त होने के बाद कैप्टन फ्रांसिस्को शेटिनो और एक पोर्ट अधिकारी के बीच हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग सामने आई है जिससे पता चलता है कि कैप्टन शेटिनो ने सारे यात्रियों को निकालने से पहले ही जहाज छोड़ दिया था। इस बातचीत में कोस्टगार्ड जहाज के कैप्टन से कह रहा है कि शेटिनो हो सकता है कि तुम समंदर से बच जाओ लेकिन मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि तुम परेशानी से नहीं बच सकोगे इसलिए जहाज पर वापस जाओ। इसके जवाब में कैप्टन पहले तो इनकार करते हैं और फिर कहते हैं कि बहुत अंधेरा है और कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है। इस पर पोर्ट का अधिकारी तल्खी भरे लहजे में कहता है कि तुम घर जाना चाहते हो शेटिनो बहुत अंधेरा है। तुम घर जाना चाहते हो हालांकि सुनवाई के दौरान कैप्टन ने कहा कि वह जहाज पर इसलिए नहीं लौट सके क्योंकि जहाज डूबकर 90 डिग्री पर गिर गया था।
इटली में जहाज हादसे में बच गए लोगों में से 70 से ज्यादा लोगों ने कहा है कि वे जहाज को चलाने वाली कंपनी के खिलाफ मुआवजे का मुकदमा करने जा रहे हैं। इटली के एक कंज्यूमर राइट्स संगठन ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि कंपनी कोस्टा क्रोसिएर के खिलाफ मुकदमा दायर किया जा रहा है। कुछ फ्रांसीसी लोगों ने कहा है कि वे अलग से मुआवजे का मुकदमा करेंगे।
इटली में डूबे जहाज के कैप्टन फ्रांसिस्को शेटिनो को मानव वध के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अदालत कैप्टन से पूछताछ कर रही है। कोर्ट को ये तय करना है कि कैप्टन को हिरासत में रखा जाए या जमानत दे दी जाए हालांकि कैप्टन ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया है। सरकारी पक्ष का कहना है कि अब तक की पूछताछ के बाद भी शेटिनो पर लगाए गए आरोप बदले नहीं गए हैं।
इटली में जहाज के दुघर्टनाग्रस्त होने के बाद कैप्टन फ्रांसिस्को शेटिनो और एक पोर्ट अधिकारी के बीच हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग सामने आई है जिससे पता चलता है कि कैप्टन शेटिनो ने सारे यात्रियों को निकालने से पहले ही जहाज छोड़ दिया था। इस बातचीत में कोस्टगार्ड जहाज के कैप्टन से कह रहा है कि शेटिनो हो सकता है कि तुम समंदर से बच जाओ लेकिन मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि तुम परेशानी से नहीं बच सकोगे इसलिए जहाज पर वापस जाओ। इसके जवाब में कैप्टन पहले तो इनकार करते हैं और फिर कहते हैं कि बहुत अंधेरा है और कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है। इस पर पोर्ट का अधिकारी तल्खी भरे लहजे में कहता है कि तुम घर जाना चाहते हो शेटिनो बहुत अंधेरा है। तुम घर जाना चाहते हो हालांकि सुनवाई के दौरान कैप्टन ने कहा कि वह जहाज पर इसलिए नहीं लौट सके क्योंकि जहाज डूबकर 90 डिग्री पर गिर गया था।
इटली में जहाज हादसे में बच गए लोगों में से 70 से ज्यादा लोगों ने कहा है कि वे जहाज को चलाने वाली कंपनी के खिलाफ मुआवजे का मुकदमा करने जा रहे हैं। इटली के एक कंज्यूमर राइट्स संगठन ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि कंपनी कोस्टा क्रोसिएर के खिलाफ मुकदमा दायर किया जा रहा है। कुछ फ्रांसीसी लोगों ने कहा है कि वे अलग से मुआवजे का मुकदमा करेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं