विज्ञापन
This Article is From Feb 18, 2012

भारतीय मछुआरों की हत्या में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं

भारतीय मछुआरों की हत्या में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
केरल में कोल्लम तट के पास दो मछुआरों की हत्या के मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। इस सिलसिले में इटली दूतावास के अधिकारियों से भारतीय अधिकारियों की बात हो रही है।
कोच्चि: केरल में कोल्लम तट के पास दो मछुआरों को गोली मारे जाने के मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। फिलहाल बातचीत के जरिए इस मामले को सुलझाने की कोशिश की जा रही है।

इस सिलसिले में इटली दूतावास के अधिकारियों के साथ भारतीय अधिकारियों की बात हो रही है। हालांकि इस मामले में पुलिस अधिकारियों और जहाज में सवार क्रू मेंबर्स के साथ कई दौर की बातचीत हुई है, लेकिन क्रू मेंबर्स इस मामले में सरेंडर करने को तैयार नहीं हैं।

गौरतलब है कि केरल के कोल्लम से 11 मछुआरों का एक दल नाव में सवार होकर एक हफ्ते पहले समंदर में गया था। बुधवार को यह नाव एलेप्पी से 14 समुद्री मील दूर थी, तभी इटली के मालवाहक जहाज एनरिका लेक्सी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने शाम करीह साढ़े चार बजे मछुआरों को समुद्री लुटेरे समझकर गोलियां बरसानी शुरू की थी। इस हमले में दो मछुआरों की मौत हो गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Indian Fishermen, Italian Ship, Kochi, भारतीय मछुआरों की हत्या, इटली का मालवाहक जहाज, कोल्लम तट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com