यह ख़बर 18 फ़रवरी, 2012 को प्रकाशित हुई थी

भारतीय मछुआरों की हत्या में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं

खास बातें

  • केरल में कोल्लम तट के पास दो मछुआरों की हत्या के मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। इस सिलसिले में इटली दूतावास के अधिकारियों से भारतीय अधिकारियों की बात हो रही है।
कोच्चि:

केरल में कोल्लम तट के पास दो मछुआरों को गोली मारे जाने के मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। फिलहाल बातचीत के जरिए इस मामले को सुलझाने की कोशिश की जा रही है।

इस सिलसिले में इटली दूतावास के अधिकारियों के साथ भारतीय अधिकारियों की बात हो रही है। हालांकि इस मामले में पुलिस अधिकारियों और जहाज में सवार क्रू मेंबर्स के साथ कई दौर की बातचीत हुई है, लेकिन क्रू मेंबर्स इस मामले में सरेंडर करने को तैयार नहीं हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गौरतलब है कि केरल के कोल्लम से 11 मछुआरों का एक दल नाव में सवार होकर एक हफ्ते पहले समंदर में गया था। बुधवार को यह नाव एलेप्पी से 14 समुद्री मील दूर थी, तभी इटली के मालवाहक जहाज एनरिका लेक्सी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने शाम करीह साढ़े चार बजे मछुआरों को समुद्री लुटेरे समझकर गोलियां बरसानी शुरू की थी। इस हमले में दो मछुआरों की मौत हो गई।