विज्ञापन
This Article is From Oct 28, 2016

भारत और पाकिस्तान को सुलझाने चाहिए आपसी मतभेद : अमेरिका

भारत और पाकिस्तान को सुलझाने चाहिए आपसी मतभेद : अमेरिका
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किर्बी (फाइल फोटो)
वॉशिंगटन: भारत और पाकिस्तान द्वारा अपने अपने देशों में कार्यरत एक दूसरे के दूतों को आपसी तनाव में वृद्धि के बीच निष्कासित करने के बाद अमेरिका ने कहा कि दोनों पड़ोसी देशों को आपसी मतभेद वार्ता के जरिये सुलझाना चाहिए.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'हमने इन फैसलों की रिपोर्ट देखी है. ये किसी भी देश द्वारा किए जाने वाले संप्रभु निर्णय हैं और हम इन मामलों को सुलझाने का काम भारत और पाकिस्तान पर छोड़ेंगे.'

संबंधों में बढ़ते तनाव के बीच भारत ने नई दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग के एक कर्मी को और बदले में पाकिस्तान ने इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग के एक कर्मी को 'अवांछित व्यक्ति' घोषित कर दिया था और दोनों देशों ने इन दोनों को उनके देश वापस बुलाए जाने को कहा. भारतीय पुलिस ने आईएसआई द्वारा संचालित एक जासूसी गिरोह का भंडाफोड़ किया था जिसमें पाकिस्तानी मिशन का एक कर्मी शामिल था. किर्बी ने कहा, 'हमें लगता है कि भारत एवं पाकिस्तान को इस मामलों पर बातचीत करने और इनसे निपटने के लिए काम करने की जरूरत है.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, भारत-पाक तनाव, जॉन किर्बी, America, Indo-pak Conflict, John Kirby
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com