इस्रायल के दक्षिणी शहर बीरशीबा में मिसाइल हमले के बाद पिछले दो सालों में पहली बार इस्रायली जेट विमानों ने गाजा पट्टी में रातभर बमबारी की।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
गाजा सिटी/तेल अवीव:
इस्रायल के दक्षिणी शहर बीरशीबा में मिसाइल हमले के बाद पिछले दो सालों में पहली बार इस्रायली जेट विमानों ने गाजा पट्टी में रातभर बमबारी की। समाचार एजेंसी डीपीए के मुताबिक तेल अवीव में एक सैन्य प्रवक्ता ने बताया कि गुरुवार को मध्यरात्रि में बमबारी शुरू हुई थी जो सुबह पांच बजे (अंतरराष्ट्रीय समयानुसार 03.00 बजे) तक चली। प्रवक्ता ने बम हमलों की संख्या नहीं बताई लेकिन उन्होंने पुष्टि की कि 2008-09 के तीन सप्ताह तक चले गाजा युद्ध के बाद से यह सबसे व्यापक बमबारी थी। एक फिलीस्तीनी प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक कसाम ब्रिगेड्स के दो अभ्यास मैदानों, गाज से चलने वाले इस्लामी हमास आंदोलन की सैन्य शाखा को निशाना बनाकर ये बम हमले किए गए। बम हमलों में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन इससे काफी नुकसान हुआ है। बुधवार को रूसी शैली के एक ग्रैड रॉकेट से बीरशीबा में हमला हुआ था। इस शहर में करीब 200,000 लोग रहते हैं। यह मिसाइल एक घर के अहाते में जाकर लगी थी। शहर में चेतावनी के लिए एक सायरन बजने के बाद उस घर में रहने वाले लोग एक सुरक्षित कमरे में चले गए थे। यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि हमले के लिए कौन जिम्मेदार था। गाजा की 18 लाख लोगों की आबादी मध्यरात्रि में उस समय नींद से जाग उठी जब उसने आकाश में उड़ते एफ-16 विमानों और अपाचे हेलीकॉप्टर जंगी जहाजों का शोर सुना। गाजा में कई हिंसक घटनाएं होने के एक दिन बाद बीरशीबा में मिसाइल हमला हुआ है। इन हिंसक घटनाओं में पूर्वी गाजा सिटी में इस्रायली सेना और इस्लामी जिहाद आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ भी शामिल है। इस मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया था और 11 लोग घायल हुए थे।