यरूशेलम:
इस्राइली वायुसेना ने शनिवार सुबह गाजा पट्टी क्षेत्र में तीन जगहों पर हमले किए। सेना ने अपने बयान में कहा कि ये हमले गाजा से आतंकवादियों द्वारा दक्षिणी इस्राइल पर रॉकेट दागे जाने के बाद किए गए।
बयान में कहा गया, इस्राइली विमान ने उत्तरी गाजा पट्टी में एक आतंकी ठिकाने और मध्य गाजा पट्टी में दो आतंकी केंद्रों को निशाना बनाया। शुक्रवार की रात गाजा उग्रवादियों ने दक्षिणी इस्राइल के नेतिवोत शहर पर एक रॉकेट दागा था।
गुरुवार को इस्राइल के युद्धक विमानों ने हमास की सशस्त्र इकाई अल कसम बिग्रेड के एक प्रश्क्षिण शिविर को निशाना बनाया था। इससे पहले हमास ने दक्षिणी इस्राइल पर दो रॉकेट दागे थे।
बयान में कहा गया, इस्राइली विमान ने उत्तरी गाजा पट्टी में एक आतंकी ठिकाने और मध्य गाजा पट्टी में दो आतंकी केंद्रों को निशाना बनाया। शुक्रवार की रात गाजा उग्रवादियों ने दक्षिणी इस्राइल के नेतिवोत शहर पर एक रॉकेट दागा था।
गुरुवार को इस्राइल के युद्धक विमानों ने हमास की सशस्त्र इकाई अल कसम बिग्रेड के एक प्रश्क्षिण शिविर को निशाना बनाया था। इससे पहले हमास ने दक्षिणी इस्राइल पर दो रॉकेट दागे थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं