
गाजा के स्कूल पर इजरायली बमबारी से 27 मरे
इजरायल ने बिना किसी रहम के हमास के कंट्रोल वाले गाजा पर अपना हमला जारी रखा है. हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि उत्तरी गाजा में एक स्कूल पर इजरायली हवाई हमले में कम से कम 27 फिलिस्तीनी मारे गए हैं. यह स्कूल विस्थापित परिवारों के लिए आश्रय के रूप में काम कर रहा था. वहीं दूसरी तरफ संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त ने गुरुवार, 3 अप्रैल को कहा कि गाजा में एम्बुलेंस पर इजरायली सेना के हमला से 15 डॉक्टरों और मानवीय कार्यकर्ताओं की मौत "युद्ध अपराधों" (वॉर क्राइम) की चिंताओं को और बढ़ा देती है.
- बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार इजरायली सेना ने किसी स्कूल का जिक्र किए बिना कहा कि उत्तरी गाजा के तुफाह में "हमास कमांड और नियंत्रण केंद्र में मौजूद प्रमुख आतंकवादियों" पर हमला किया. हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि इस हमले में 27 फिलिस्तीनी मारे गए हैं.
- इजरायली सेना के हमले में गुरुवार को गाजा में कम से कम 112 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई - जिसमें गाजा शहर में 71 लोग शामिल थे. मृतकों में दर्जनों बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग शामिल हैं.
- संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, इस सप्ताह, इजरायल की सेना ने उत्तरी गाजा के कई क्षेत्रों के साथ-साथ पूरे दक्षिणी शहर राफा और पड़ोसी खान यूनिस के कुछ हिस्सों से लोगों को निकल जाने का आदेश दिया था. इससे लगभग 100,000 फिलिस्तीनियों को भागने के लिए मजबूर होना पड़ा.
- जनवरी में हमास के साथ युद्धविराम और बंधकों की रिहाई पर समझौता हुआ था लेकिन इसके पहले चरण के समाप्त होने और समझौते के दूसरे चरण पर बातचीत रुकने के बाद इजरायल ने 18 मार्च को गाजा में अपने हवाई बमबारी और जमीनी हमले को फिर से शुरू किया.
- तुफाह के स्कूल पर हमले से पहले, गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा था कि 18 मार्च के बाद की अवधि में कम से कम 1,163 लोग मारे गए थे. संयुक्त राष्ट्र की एक एजेंसी ने कहा है कि इनमें 300 से अधिक बच्चे शामिल हैं.
- संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त वोल्कर टर्क ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को बताया है कि "मैं हाल ही में 15 चिकित्सा कर्मियों और मानवीय सहायता कर्मियों की हत्याओं से स्तब्ध हूं, जो इजरायली सेना द्वारा युद्ध अपराध करने पर और चिंताएं बढ़ाता है." इजरायल ने यह हमला 23 मार्च को किया था.
- वोल्कर टर्क ने 23 मार्च की घटना की "स्वतंत्र, त्वरित और गहन जांच" की बात किया है. हमले के बाद इजरायली अधिकारियों ने दावा किया था है कि यह "आतंकवादियों" पर हमला था.
- फिलीस्तीनी रेड क्रिसेंट के आठ और संयुक्त राष्ट्र के एक सहित 15 बचावकर्मियों और मानवीय कार्यकर्ताओं के शव राफा के पास पाए गए, जिसे मानवीय मामलों के समन्वय के लिए संयुक्त राष्ट्र कार्यालय (ओसीएचए) ने "सामूहिक कब्र" कहा था.
- इजराइल की सेना ने बताया है कि गाजा में युद्धविराम के पहले चरण के खत्म होने और 18 मार्च को अपने बमबारी को फिर से शुरू करने के बाद से उसने 600 लक्ष्यों को निशाना बनाया है. उसने सिर्फ आतंकवादियों को निशाना बनाने का दावा किया है.
- इजरायली सैनिकों ने दक्षिणी प्रांत डेरा के रास्ते सीरिया में भी अब तक का सबसे गहरा जमीनी हमला किया. क्षेत्र में इजरायली गोलाबारी में कम से कम नौ लोग मारे गए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं