
इस्राइल और फलस्तीन हमास शासित गाजा पट्टी में 50 दिनों के विध्वंसकारी संघर्ष को खत्म करने को लेकर मिस्र की मध्यस्थता वाले टिकाउ संघर्षविराम के लिए आज राजी हो गए। इस संघर्ष में अब तक 2,200 से अधिक लोग मारे गए हैं।
हमास के प्रवक्ता सामी अबू जुहरी ने बताया, 'दोनों पक्षों के बीच सहमति बनी है और हम इसे लागू करने का समय निर्धारित करने की काहिरा से होने वाली घोषणा का इंतजार कर रहे हैं। जुहरी ने बताया कि मिस्र द्वारा इस समझौते पर एक आधिकारिक घोषणा किए जाने की उम्मीद है।
यरूशलम पोस्ट की खबर के मुताबिक, फलस्तीनी अधिकारियों ने बताया कि काहिरा की कोशिश सात हफ्तों से चले आ रहे संघर्ष को अनिश्चितकाल के लिए रोकने, इस्राइल और मिस्र से लगे गाजा के बंद क्रॉसिंग को फौरन खोलने और भूमध्य सागर में मछली पकड़ने के क्षेत्र का दायरा बढ़ाने की है।
अधिकारियों ने बताया कि एक महीने बाद शुरू होने वाले दूसरे चरण के तहत इस्राइल और फलस्तीन गाजा समुद्री बंदरगाह के निर्माण और पश्चिमी तट में हमास कैदियों की रिहाई पर चर्चा करेंगे।
एक वरिष्ठ फलस्तीनी अधिकारी ने इस बात की भी पुष्टि की कि फलस्तीनी इस्राइल के साथ गाजा में एक स्थायी समझौते तक पहुंचे हैं।
बहरहाल, फलस्तीनी अधिकारी ने इस बारे में कोई वक्त नहीं बताया है कि संघर्षविराम कब प्रभावी होगा, लेकिन कहा कि राष्ट्रपति महमूद अब्बास पश्चिमी तट के अपने मुख्यालय से एक भाषण में इस बाबत और ब्योरा देंगे।
अधिकारी ने बताया कि जो बात चल रही है उसका लक्ष्य एक स्थायी संघर्षविराम करना, आवागमन पर रोक खत्म करना और गाजा की मांगों और जरूरतों को पूरा करने की गांरटी दिया जाना है।